रंगारंग कार्यक्रम के साथ अभिरूचि शिविर का हुआ समापन, प्रदर्शनी का किया उदघाटन व अवलोकन

समय का सदुपयोग करना व प्रतिभा को निखारना ही स्काउटिंग की मूल
भावना


राजसमंद।जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ । जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का समापन समाराह व प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरूवार को श्री बालकृष्ण विद्याभवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के प्रांगण में आयोजित हुआ ।

इस अवसर पर अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डॉ. दिनेश राय सापेला ने कहा कि समय का सदुपयोग करना व प्रतिभा को निखारना ही स्काउटिंग की मूल भावना है। समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत ने की व मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट राजसमंद डॉ दिनेश राय सापेला थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट प्रमोद पालीवाल राजसमंद जिले के पहले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर डॉ संजय गौड , प्रोफेसर जयपुर, जिला कोषाधिकारी स्काउट मुख्यालय के सुभाष पोरवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाईड शीला पोखरना, स्थानीय संघ राजसमंद की प्रधान सुमन बाबेल , लक्ष्मी बोल्या, पीस्ता पगारिया, शकुन्तला बोलिया, तरूणा हिंगड, वरिष्ठ स्काउटिंग के संरक्षक रामचन्द्र पूर्बिया व अरूण पालीवाल थे।
शिविर के संचालक धर्मेंन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित शिविर के समापन समारोह में सर्वप्रथम माँ शारदे के सम्मुख दीप अगरबत्ती कर डॉ. दिनेश राय सापेला ने कार्यक्रम की शुरूआत पश्चात ‘अतिथि देवो भवः’ परम्परा का निर्वहन करते हुए जिला संगठन आयुक्त शर्मा, शीला पोखरना, सहायक शिविर संचालक राकेश सांचीहर , रंजना कुमावत व नीतु बाला शर्मा ने संगठन का स्कॉर्फ, प्रसादी ईकलाई व मेवाड की आन बान शान मेवाड़ी पगड़ी से भावभीना स्वागत अभिनंदन किया। शब्द सुमनों से अतिथियों व अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों का शर्मा ने स्वागत किया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में नृत्य प्रशिक्षिका नेहा कुमावत के निर्देशन में नन्हें बालक-बालिकाओं ने छम्मा-छम्मा बाजे रे पायलिया.. सतरंगी नृत्य , कत्थक नृत्य, सोलो डान्स , क्लासिकल डान्स, घर मोरे परदेसिया, महादेव तांडव, बालकों की पैरोड़ी, गौरी गजबन्द जैसे जैसे गानों पे मनमोहक प्रस्तुति दी तत्पश्चात ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका हीना साहू के नेतृत्व में ब्यूटीशियन की बालिकाओं ने मंच पर मधुर धुन पर केट वॉक कर सभी दर्शकों का मनमोह लिया जिसे प्रतियोगिता के रूप में रखा गया जिसका तुरन्त ही परिणाम निकालकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

सहायक शिविर संचालक अशोक वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान आयोजित की गई विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिकों से अतिथियों महानुभावों के करकमलों से सम्मानित किया गया जिनमें प्रांजल गौड, किट्टु, महिष्का, अधिका, माही, डिम्पल, रूचिका, रिंकु, आरल पारिक, राहुल, मयंक शर्मा , रवि ने डान्स अंशुल राजपुरोहित , सायना परवीन, अनिता पालीवाल, दिव्या सोलंकी, चांदनी चौहान, लक्ष्मी भील को ब्यूटीशियन में वर्षा कुमावत, आशा सालवी, सोनु कुमावत, किरण सुमन, जया लौहार, ममता राजपुत को सिलाई में ख्याति सांचीहर , भुमिका कंवर, काव्या जोशी , कृति सांचीहर, यशस्वी वर्मा, दिव्यांश सालवी को स्केटिंग में , गार्गी कुमावत , खुशी यादव, संध्या कुमावत, भूविता, हर्षित टेलर, रूचिका पूर्बिया, यशस्वी चौहान, भूमिका कुंवर को पेंटिंग में, अलीशा मन्सुरी , टीना भील,जान्हवी सालवी, आरती लौहार , डिम्पत कुमावत, चंचल कुमावत, दीक्षा सुथार , इशिका कुमावत, आरल पारिक, को मेहन्दी में , अशांश तिवारी, सादिया परवीन, दीपक कुमावत, एन्जल अरोडा, लक्ष्शांशी कुंवर, ईशान फुलवारिया को इंगलिश स्पोकन में, ममता राजपूत, टीना गमेती, किरण सुमन, अक्षांश तिवारी, शैला सुमन, तनिष्क को कंप्यूटर में, कुमकुम सुमन, योगिता कुमावत , जान्हवी सालवी को मेकरम में , तनिष्का सोनी , इशिका सोनी, भक्ति अरोडा को इन्टिरियर डेकोरेशन में , राधिका सिंह चंचल कुमावत, निशा पालीवाल को साफ्ट टॉयज में प्रथम द्वितीय व तृतीय के स्थान स्वरूप प्रशंसा पत्र व ईनाम देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर सम्भागियों द्वारा शिविर के दौरान तैयार की गई मेकरम, पेंटिंग, सिलाई, वेस्ट से बेस्ट, साफ्ट टॉयज, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन विषय सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका डॉ सापेला ने उद्घाटन किया व तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने अभिभावकों ने बालक व बालिकाओं ने अवलोकन कर बालकों के कार्य की सराहना की। कार्यालय सहायक रोशनलाल रेगर ने बताया कि शिविर के दौरान सेवाएँ देने वाले दक्ष प्रशिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत के करकमलों से सम्मानित किया गया जिनमें छैल बिहारी शर्मा को शिविर निर्देशक धर्मेन्द्र कुमार गुर्जर को शिविर संचालक राकेश सांचीहर, अशोक वर्मा, रंजना कुमावत को सहायक शिविर संचालक चन्द्रशेखर पालीवाल को इंगलिश स्पोकन, सुरेन्द्र कुमार चरनाल को कंप्यूटर, दारासिंह को स्केटिंग, राजेश तैलंग को पेंटिंग, डिम्पल देवड़ा को कंप्यूटर में, पूनम गुर्जर को मेकरम, हीना साहू को ब्यूटीशियन, नेहा कुमावत को डान्स व नृत्य, रितिका कुमावत को साफ्ट टॉयज वेस्ट से बेस्ट बनाना, निलोफर बानु को मेहन्दी, अभिषेक सेन को सेवा कार्य के फलस्वरूप प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संघ सचिव राजसमंद गुर्जर ने किया व आभार व्यक्त वरिष्ठ गाईडर उर्मिला पुरोहित ने किया।