राजसमंद। प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष द्वारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग अति निंदनीय है। इसे लेकर यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर रोष प्रकट करते हुए निंदा की। खाचरियावास ने भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के बयान का खुल कर विरोध करते हुए कहां कि मेवाड़ में कटारियां द्वारा दिए गए बयानों का पलटवार यहां की जनता वोटों से करेगी। कटारिया और उनकी पार्टी को सर्व समाज द्वारा राजसमंद ही नही अपितु देश के लिए वोट की चोट देकर इस कुकृत्य अभद्र भाषा का जवाब देना चाहिए और अपनी देशभक्ति प्रकट करनी चाहिए। खाचरियावास ने रोष व्यक्त करते कहा कि इस कुकृत्य से भाजपा नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने आया है। भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है उनके द्वारा पूर्व में भी महापुरुषों का अपमान किया जाता रहा है। महान महाराणा प्रताप को देश ही नही पूरा विश्व मानता है, वियतनाम के राजा जब भारत आए तो उन्होंने मेवाड़ में आने की इच्छा जताई और कहा कि वहा की जनता के लिए भी महाराणा प्रताप बहुत सम्मानीय है। वहा की आजादी की लड़ाई प्रताप से ही प्रेरित थी। जबकि मेवाड़ के ही भाजपा नेताओ द्वारा मेवाड़ की पावन धरा पर महाराणा प्रताप के लिए अशोभनीय अभद्र भाषा मे टिप्पणी कर अपमान करना अति निंदनीय है जिसकी कड़े शब्दो मे आलोचना की। इस दौरान जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने निंदा करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के लिए अभद्र भाषा बोलकर अपमान करना अतिनिंदनीय है जिसका जवाब जनता अवश्य देगी। खाचरियावास ने कहां कि पिछली भापजा सरकार के समय महाराणा प्रताप को पाठ्यक्रम में हारा हुआ बताया था। जिसे में स्वयं मेवाड़ के एक प्रतिनिधी मण्डल के साथ मिलकर बदलवाया गया था। महाराणा प्रताप का अपमान तो भाजपा की सरकार ने किया था। इस दौरान महेशप्रतापसिंह लखावत, दिग्विजयसिंह राठौड़, विकेश मेहता, कुलदीप शर्मा मौजूद थे।
अनुचित शब्दों का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण
सांसद दीया कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गत दिनों एक चुनावी सभा में नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा भावावेश में आकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया वह उचित नहीं थे जिसके लिए गुलाबचंद कटारिया ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है। महाराणा प्रताप के प्रति हम सभी के मन में बहुत आदर व सम्मान है ऐसे वीर महापुरुषों के बारे में अनुचित शब्दों का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है और सर्व समाज की भावनाएं आहत हुई है, मैं आप सभी की भावनाओं की कद्र व सम्मान करती हूँ। मेवाड़ के गौरव को बनाए रखने में भाजपा परिवार सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता रहेगा।