खमनोर। ब्लॉक खमनोर द हंगर प्रोजेक्ट की ओर से राजीव गांधी सेवा केंद्र कोठारीया में दो दिवसीय आवश्यकता आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कोठारिया,नमाना, धायला,गुंजोल उठारडा , बिजनौल के सरपंच ,वार्ड पंच ,उप सरपंचों ने भागीदारी निभाई ।
कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जीपीडीपी प्लान 2024 की जानकारी देना था ।इसमें आय के स्रोत पंचायत में बजट स्वीकृतियों के प्रकार व ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन प्लान अपलोड करने के तरीके बताए गए। फील्ड समन्वयक भवानी शंकर पालीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में जीपीडीपी प्लान 2024 का निर्माण किया जाना है। इसकी अवधि 31 जनवरी 2024 तक है।इस दौरान ग्राम पंचायत में नियोजन दल के माध्यम से 10 चरणों में जीपीडीपी प्लान 2024 को तैयार करना है ।
सरकार के दिशा निर्देश के आधार पर 9 थीम को ध्यान में रखते हुए तीन संकल्पों का चुनाव करना है ।इसमें प्रमुख रूप से गरीबी मुक्त पंचायत, बाल हितेषी, महिला हितेषी, संबंधित कार्यों की प्राथमिकता तय करनी है। बजट पर जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में आय के लिए राज्य वित्त आयोग केंद्रीय वित्त आयोग, निजी आय, विधायक व सांसद मद मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन ,सहित कई स्रोत है ।उन्होंने प्रशासनिक भौतिक व वित्तीय स्वीकृति के बारे में जानकारी दी फील्ड ट्रेनर प्रीति श्रीमाली ने महिला जनप्रतिनिधियों को कुशलता से जीपीडीपी प्लान को सशक्त करना बताया। महिला मुद्दों को प्राथमिकता से प्लान में जुड़वाने को कहा।