देलवाड़ा@RajsamandTimes। राज्य सरकार द्वारा मंहगाई से राहत पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के पहले दिन ही कैम्प स्थल पर लाभार्थियों का मजमा लगा रहा। ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मंहगाई राहत हेतु आयोजित स्थाई कैम्प में सोमवार को पहले दिन ही लाभार्थियों का मजमा लगा रहा। शिविर प्रभारी पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शम्सुद्दीन मंसूरी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर ऋषि सुधांशु पांडे,तहसीलदार हुकुम कंवर,उपसरपंच प्रदीप पालीवाल,वार्ड पंच अर्पित राज सिंह सोलंकी, थानाधिकारी उदयलाल के सानिध्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान सीबीईओ रंजना कोठारी, अतिरिक्त नोडल प्रभारी हेमलता नवल आदि ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर में पहले दिन 143 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।इस दौरान अंकिता सोनी, महिमा पालीवाल,मुक्ता जोशी,राजमल आचार्य, लोकेन्द्रसिंह पंवार,भाविका चित्तौड़ा,कृति पालीवाल,प्रवीणा जैन, हर्षित पालीवाल आदि ने शिविर में व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।इसी तरह समीपवर्ती घोड़च में प्रारम्भ हुए स्थाई शिविर के पहले दिन 54 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कराया। शिविर प्रभारी शम्सुद्दीन मंसूरी ने बताया कि स्थायी शिविर आगामी 30 जून तक संचालित किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़कर पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।