राजसमंद। राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक व आयुक्त जनार्दन शर्मा के निवेदन पर अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित कोविड-19 राहत प्रोग्राम के अंतर्गत
शनिवार को राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पलेवा मगरी कच्ची बस्ती में भोजन वितरण किया गया, जहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान उपनिदेशक विनय पाठक, नगर परिषद राजसमंद सभापति अशोक टांक व आयुक्त जनार्दन शर्मा ने लोगों को खाना बांटा और भोजन वितरण योजना की शुरुआत की।
उप निदेशक विनय पाठक ने बताया कि अक्षयपात्र द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा है, महामारी के इस दौर में कई दिहाड़ी मजदूर व ठेले, रेहड़ी वालों का रोजगार छीन गया है। इन परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में अक्षयपात्र द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है । नगर परिषद राजसमंद के पार्षदों, सभापति और आयुक्त ने इस सामाजिक सरोकार के काम मे अपनी भागीदारी दी है।
अक्षयपात्र के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि कोविड 19 राहत प्रोग्राम के अनुसार संस्था द्वारा इस महामारी के दौरान लगातार लोगों की मदद की जा रही है। नगर के विभिन्न इलाकों में फीडिंग सेंटर बना कर प्रतिदिन खाना पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य मे समाज के अलग अलग संस्थाओं, संगठनों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है ।
इस मौके पर उप निदेशक विनय पाठक,आयुक्त नगर परिषद राजसमंद जनार्दन शर्मा,सभापति नगर परिषद राजसमंद अशोक टांक , स्थानीय पार्षद नारायण गायरी, हेमंत रजक, दीपक जैन किशन गायरी, पुष्कर श्रीमाली, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक राहुल कुमार झा,भोजन वितरण विभाग के महावीर जैन , जय सिंह,मुकेश बैरवा , राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।