राजसमंद। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे गांव को हाईपोक्लोराइड का छिड़काव करवा कर सैनिटाइजेशन किया गया। गांव के प्रमुख गली मोहल्लों के अलावा सदर बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के आसपास सैनिटाइजेशन किया गया। बैंक के आसपास गांव से सटे ग्रामीणों ने बैंक में लेनदेन किया जाता है उसको लेकर लोगों की भीड़ की लाइने लगी रहती है। वही गांव के अन्य गली मोहल्लों में भी सैनिटाइजेशन किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी निधि आचार्य ने बताया कि सरपंच रतनलाल भील, उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी की मौजूदगी में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस दौरान कन्हैयालाल सोनी, सुरेश पुर्बिया, तुलसीराम तेली भी अपनी सेवाएं दे रहे।