राजसमन्द। कोरोना महामारी के कारण कई परिवार की आर्थिक स्तिथि खराब हुई है व दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले कई परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । राजसमन्द जिला मुख्यालय के बाघपुरा गांव के तर्सिगड़ा क्षेत्र में खानाबदोश परिवार रहते है जिनको भी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी जानकारी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश जी गुप्ता व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण, हजेन्द्र सिंह चौधरी, सीमा डागलिया व रेखा गुर्जर को मिलने पर बस्ती में पहुँच कर परिवार को एक माह का राशन दिया व बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट वितरण किये गए ।
इस दौरान बस्ती में 3 माह से पानी की समस्या की जानकारी होने पर जल्द से जल्द पेयजल मिले इस हेतु सफल प्रयास किये । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि ऐसे जरूरतमन्द परिवार को चिन्हित कर राशन भोजन की व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाएगा । अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया विभाग के द्वारा कोरोना महामारी से बेसहारा हुए बच्चो को चिन्हित किया जाएगा व हर जरूरत मन्द को सम्बंधित विभाग से सीधा लाभ मिले यह प्रयास किये जाएंगे ।
सदस्य बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा, हजेन्द्र सिंह ने बताया कि गरीब को राहत व सहयोग दिलाया जाएगा, रेखा गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षण हो यह किया जाएगा व सीमा डागलिया ने कहा कि शिक्षा से बच्चो को जोड़ना मुख्य कार्य है । लायन्स क्लब के गोविंद सनाढय भी साथ उपस्थित रहे ।
बाल कल्याण समिति के द्वारा बेसहारा बच्चो की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किये जिस पर कोई भी व्यक्ति उपेक्षित, जरूरतमंद, बेसहारा, जिन बच्चों के पिता का देहांत हो गया हो व बच्चों की जिम्मेदारी माता या बुजुर्ग पर आगई हो या कोई बाल श्रम करने पर मजबूर हो ऐसे बच्चों को परिवार की जानकारी देने की अपील की गई जिससे सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाकर लाभ दिलवाया जाएगा ।