खमनोर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रति माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को खण्ड खमनोर के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 189 गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गर्भावस्था में बरतने वाली सावधानियों व पोषण युक्त आहार के साथ ही कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण व रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से सम्बंधित जटिलताओं की जांचे कर आईएएफ, केल्शियम और अन्य आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। अभियान के दौरान गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिमो के कारणों का समय पर पता लगा कर विभिन्न कारणों से होने वाली असमय मृत्यु के खतरे को कम करने के लिये गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच जरूरी है।
नवनियुक्त सीएचओ का आमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजसमंद द्वारा खण्ड खमनोर के एचडब्लूसी सेंटर (एचडब्ल्यूसीओं) पर नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओं) आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय प्रशिक्षक कृष्ण कांत वसीटा, विनोद पुरोहित एवं महेश यादव ने एनसीडी से संबंधित गतिविधियों के बारे में जैसे जनसंख्या आधारित सर्वे, आशा ऐप, एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर डाटा एंट्री, आउटरीच कैंप, मासिक प्रगति रिपोर्ट, टेलीकंसल्टेशन, टोबेको फ्री, सामुदायिक सहभागिता के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा ने सीएचओ को बताया कि किस प्रकार हम समुदाय के अंदर एक व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर हेल्थ प्रमोशन, निगरानी सिस्टम को फास्ट और मजबूत बना सकते हैं। जिससे हमें समुदाय को स्वस्थ रखने में कोई परेशानी नहीं होगी, यह सब कार्य हमें जनप्रतिनिधि, जागरूक व्यक्तियों का सहयोग लेकर करने होंगे। आमुखीकरण प्रशिक्षण में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशवंत जैन, ओमप्रकाश मीना, एसटीएलएस श्यामलाल सेन एवं राकेश पालीवाल, मनीष आदि उपस्थित थे।