राजसमंद टाइम्स @ राजसमंद। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द श्री मनीष कुमार वैष्णव द्वारा शुक्रवार को राजकीय विशेषज्ञ दत्तक गृहण एजेन्सी (शिशु गृह) राजसमन्द का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं गृह में निवासरत बालिका का नियमित अन्तराल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिये।
श्री वैष्णव ने बताया कि गृह में वक्त निरीक्षण एक शिशु बालिका आश्रयरत पायी गयी जिसकी उम्र लगभग 11 माह है। वक्त निरीक्षण गृह में गृह प्रभारी श्री प्रकाश सालवी एवं एवं आया श्रीमती सुगना छीपा उपस्थित मिले। गृह प्रभारी ने बालिका के दत्तक गृहण प्रकिया के सबंध में कार्यवाही की जाने बाबत् जानकारी दी व अब तक कुल 9 बालक-बालिकाओं का पुनर्वास, 20 बालक-बालिकओं को आश्रय व 10 बालक-बालिकाओं को दत्तक दिया जाना बताया। बालिका के दैनिक उपयोगी सबंधी सामग्री गृह में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बालिका पूर्णतः स्वस्थ है। बालिका का नियमानुसार टीकाकरण किया जा चुका है।
चिकित्सक विजिटर्स रजिस्टर के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि डा. सारांश संबल चिकित्सक द्वारा बालिका का अंतिम स्वास्थ्य परिक्षण दिनांक 22.11.2021 को किया गया उसके पश्चात् चिकित्सक द्वारा गृह आकर चिकित्सीय परीक्षण नहीं किया गया है। श्री वैष्णव ने नियमानुसार नियमित चिकित्सीय परीक्षण कराने के निर्देश दिये। गृह प्रभारी द्वारा बताया गया कि गृह में हाइपोक्लोराइड का साप्ताहिक छिड़काव किया जा रहा है।