ऑनलाइन शिक्षा पर शिक्षकों द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता – विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी

ज्ञानोत्सव समर केंप मे विधानसभा अध्यक्ष ने की शिरकत


नाथद्वारा । कोरोना महामारी के दौरान हुई ऑनलाइन पढ़ाई से शिक्षा को लेकर विषमता बढ़ गई है, जिन बच्चों के परिजन पढ़े लिखे नहीं थे उन बच्चों को घर पर अध्धयन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इन परिस्थितियों में शिक्षकों को चाहिए कि वे ऐसे बच्चो की पहचान कर उनपर विशेष ध्यान दे ताकि उनका भी समान रूप से ज्ञानवर्धन हो सके । विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी पी. जोशी द्वारा गुरुवार को नगर के श्री गोकुलदास खिमजी दत्तानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ज्ञानोत्सव समर कैंप के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर कही गई ।

विधानसभाध्यक्ष डॉ. जोशी ने जिला प्रशासन व शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका ध्यान कोरोना काल के बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों की तरफ आकर्षित किया।  उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों से भी इस कार्यक्रम का लाभ लेकर अपनी सभी शंकाओं का समाधान करने और आने वाले समय को ध्यान रखते हुए डिजिटल माध्यमों से पढ़ाई करने की सलाह दी ।

राजसमंद एसडीएम दिनेश राय सपेला ने कैम्प की जानकरी देते हुए बताया कि राजसमंद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वावधान मे ज्ञानोत्सव समर कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 150 बच्चे शामिल है, इसे पॉयलट प्रोजेक्ट की तरह चलाया जा रहा है जिसमें शिरकत करने वाले बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने हेतु शिक्षकों के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया जा रहा है और आगे की कक्षाओं की तैयारियां करवाई जा रही है ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के सफल रहने पर आने वाले दिनों में इसे सभी ब्लॉक में भी चलाया जाएगा, इसमें सरकार द्वारा बनाई गई एप के माध्यम से वीडियो लेक्चर पढ़ाए जा रहे है जो अन्य लर्निंग एप के समकक्ष है ।
आयोजन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग व नगर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।