राजसमन्द। भारतीय जैन संगठन एवं आईआईएफएल फाउंडेशन की ओर से राजसमंद जिले के लिए 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करवाएं। पूरे भारतवर्ष में चल रहे मिशन राहत के तहत ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए बीजीएस 10 हजार कंसंट्रेटर के साथ मानव सेवा में समर्पित भाव से जुड़ा हुआ है। राजस्थान के लिए 700 कंसंट्रेटर जिनका वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। उसी क्रम में सोमवार को राजसमंद में आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा भारतीय जैन संगठन के साथ जिले के खमनोर, नाथद्वारा, भीम एवं राजसमंद के आसपास के क्षेत्र में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाए जाएंगे।
कार्यक्रम में डॉ अनिल जैन, राज्य समन्वयक बीजेऐस भूपेंद्र चोरडिय़ा, जिलाध्यक्ष कमलेश कच्छारा, मंत्री ललित बापना, आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ वीरेन्द्र महात्मा, देवेंद्र कच्छारा, महेंद्र कोठारी, संजय सांगानेरिया, कुलदीप सोनी, नवीन चोरडिया, दीपक चोरडिया, सुनील कोठारी, इंडिया इन्फोलाइन के दीपेश एवं मोहित वैष्णव उपस्थित थे।
आईआईएफएल निदेशक जिले के खमनोर ग्राम के मूल निवासी निर्मल जैन ने अपनी जन्मभूमि के लोगों का स्वास्थ्य और चिकित्सा की दृष्टि से सहयोग करने के लिए इस क्षेत्र में यहां 30 कंसंट्रेटर भारतीय जैन संगठन के साथ उपलब्ध कराएं हैं। साथ ही इनकी पत्नी मधु जैन जो नारी उत्थान एवं बालिका शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता के साथ सेवा कार्यों में संलग्न है।
फाउंडेशन ने भेंट किए खमनोर में 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
खमनोर। इंडिया इंफोलाइन फाउंडेशन के चेयरमेन निर्मल जैन व सीईओ मधु जैन के निर्देशन में जिला प्रबंधक मोहित वैष्णव, जिला प्रबंधक खमनोर दीपेश पालीवाल, क्लस्टर समन्वयक प्रतीक आल्हा, क्लस्टर समन्यवक खमनोर ईश्वर नारायण भट्ट, राकेश पुरोहित व भारतीय जैन संघठन राज्य समन्वयक भूपेंद्र चोरडिया, अध्यक्ष कमलेश कच्छारा की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनोर के चिकित्सा अधिकारी डॉ मस्त राम मीणा, डॉ आरपी चावला को 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सौंपे। खमनोर निवासी राकेश पालीवाल ओर चेतन दूरिया ने संस्था के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि खमनोर चिकित्सा संस्थान में भी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की आवश्यकता है। जिस पर संस्थान द्वारा सोमवार को चिकित्सालय में पहुंचकर 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किए।
इस अवसर पर डॉ आशीष पाराशर, डॉ प्रफुल्ल कुमार, गणपतलाल वर्मा, हितेश पुरोहित, मुकुट शर्मा, दीपक मित्तल, राकेश पालीवाल, चेतन दूरिया मौजूद थे।