खमनोर@RajsamandTimes।जिले की खमनोर तहसील में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नववर्ष प्रतिपदा पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में शामिल राष्ट्र निर्माता युवाओं के हाथ में भगवा झंड़े लेकर व डीजे पर वंदे मातरम जय सियाराम, मन भी भगवा तन भी भगवा भगवा रंग आदि गीतों की धुन पर युवाओं ने सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन किया। लगातार 8 घंटे चली इस शोभा यात्रा मे बिना किसी विश्राम के सभी थिरकते नजर आए । युवाओं क जोश को देखकर महिलाएं , दुर्गा वाहिनी की बहनों ने भी कमी नहीं रखी एवं अखाड़ा प्रदर्शन कर लोगों को यह संदेश दिया कि भारत की नारी अब सब पर भारी है। बाल वाहिनी की बहनों ने हाथों में तलवार व डंडे लिए प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
हिंदू नव वर्ष पर शुरू हुई शोभायात्रा में बड़ा भाणुजा से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। महंत योगी संतोष नाथ आयता की धुणी, ज्ञानानंद महाराज कैलाश टेकरी खमनोर ने शोभायात्रा किया संबोधित किया एवं राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को सनातन के उत्थान हेतु अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार होने को कहा। यहां से आसपास के सभी गांव के लोग इकट्ठा होकर संतों के सानिध्य में बाइक रैली के रूप में छोटा भाणुजा, सेमा, मलीदा,मोलेला पहुंचे सभी जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ। मोलेला से शोभा यात्रा हरि राय जी की बैठक खमनोर पहुंची। यहां से पैदल यात्रा के रूप में खमनोर के इंदिरा चौक, मुस्लिम बस्ती, लोहार मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड होकर रक्त तलाई के पास राम चौपाल में पहुंचे। शोभायात्रा खमनोर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी तो लोगों ने पुष्प वर्षा की एवं पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा जगह जगह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने अखाड़ा प्रदर्शन किया।
खमनोर बस स्टैंड पर लोगों ने आतिशबाजी की। रक्ततलाई के पास राम चौपाल में सभी सब साधु संतों उपरना व माला पहनाकर स्वागत किया गया। महंत योगी संतोष नाथ ने हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को संकल्पित किया। महंत ज्ञानानंद ने जातिवाद छुआछूत छोड़कर हिंदुओं को एकजुट रहने का संदेश दिया। विहिप प्रांत मंत्री सुरेंद्र राव ने संगठन के कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला संयोजक गोपाल पुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस प्रशासन एवं संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।