कृषि मंत्री ने ली लम्पी रोग के संबंध में समीक्षा बैठक
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने लिया बैठक में भाग
सबको मिलकर प्रयास करने होंगे
राजसमन्द। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि पशुओं में गौवंश में इस समय सकंट के दौर से गुजर रहा है इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिस प्रकार कोरोना के समय मानव जीवन पर संकट आया था उसी प्रकार गौवंश पर इस समय मुश्किल समय आया है इसमें सभी स्तरों पर सामूहिक प्रयास से हम लम्पी पर रोकथाम के लिये प्रसारत है, जिससे कि गौवंश को बचाया जा सके । कृषि मंत्री लालचंद कटारिया आज जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में लम्पी रोग के सम्बन्ध में आयोजित विभागीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने लम्पी डिजिज के बारे में उपलब्ध संसाधनों, आवश्यकता, पशु विभाग में कार्यरत कार्मिको, नयी नियुक्ति, आमजन से सहयोग व गौशाला ओं व पशु मित्र बनाकर उनसे सहयोग लेने, दवाईयां टीकाकरण, उपचार, साफ सफाई, जिले में पशुधन कि स्थिति, रोगग्रस्त, और ठीक और मृत पशुओ के बारे मे, उनके निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारीयों से इस बारें में विस्तार से जानकारी ली और इस बारे में अवेयरनेस कार्यक्रम और कृषि व पशुपालन विभाग के समन्वय से कार्य करने और पशुमित्रों से सहयोग लेने और कोरोना प्रबन्धन की तरह लम्पी डिजिज के मैकेनिज्म पर कार्य करने नियंत्रण कक्ष आदि व विभागीय संसाधन व अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिये बताने के लिये व जिले में गोशालाओ व पशूधन का निरीक्षण कर बीमार पशुओ को अलग करने के लिये निर्देश। उन्होंने कहा कि गोवश को बचाने के लिये धन की कमी नही आने दी जायेगी और संसाधन और कार्मिको की नियुक्ति जल्द की जा रही है। हम हर संभव इससे निपटने का प्रयास कर रहे है। पशु मित्रों जिनका ग्राम पंचायत स्तर पर 5, नगर पालिका स्तर पर 10 व नगर परिषद स्तर पर 20 पशु मित्र जो गौ सेवा के लिये तैयार हो उन्हे ये कार्य सौंपा जायेगा जिससे कि इन्हें बचाने में मदद मिल सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने बैठक में अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियो से जागरूकता के लिये इस बारे में निपटने पर प्रो एक्टिव होकर कार्य करने के लिये पर बल दिया ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने इस बारे में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में सयुंक्त निदेशक पशुपालन, डॉ अजय अरोडा ने लम्पी डिजिज के बारे में जिले की समग्र स्थिति की जानकारी दी।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी व कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने नाथद्वारा में गौशालाओं का निरीक्षण किया।
बैठक में इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, उपवन संरक्षक वन विभाग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेशवर सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ अजय अरोड़ा, उपनिदेशक महिला बाल विकास नंदलाल मेघवाल, कृषि विभाग के उपनिदेशक के सी मेघवंशी, सी एम एच् ओ पी सी शर्मा, रसद अधिकारी संदीप माथुर, कोषाधिकारी जे पी मीना, जिला परिवहन अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी सुरेंद्र गोदारा, विकास अधिकारी राजसमंद नीता पारीक, अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।