नाथद्वारा। पूज्यपाद तिलकायत् महाराजश्री की आज्ञा एवं चि. विशाल बावा की प्रेरणा एवं माननीय विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ. सी.पी. जोशी के प्रयासों से नाथद्वारा में करोड़ो की लागत से राज्य सरकार द्वारा बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय तथा पोलि-क्लिनिक निर्माण हो रहा है इस हेतु नाथद्वारा मन्दिर मण्डल द्वारा नाथुवास गौशाला के समीप स्थित मन्दिर मण्डल की भूमि खसरा न0 1106 में से 4 बीघा भूमि (108900 वर्गफीट) उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार की स्वीकृति हो चुकी है।
बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय तथा पोलि-क्लिनिक का नाम नित्य लीलास्थ गोस्वामी तिलकायत 108 श्री दाऊजी-तृतीय (राजीवजी महाराजश्री) के नाम पर होगा। इससे श्रीनाथजी मन्दिर की गौशालाओं के गौ-धन व अन्य पशुधन को अत्याधुनिक चिकित्सा, प्राथमिक चिकित्सा, ऑपरेशन, एक्स-रे/सोनोग्राफी/प्रयोगशाला जाॅच/वेक्सीनेशन, कृत्रिम गर्भाधान तथा दवाएं/चिकित्सा परामर्श आदि निःशुल्क उपलब्ध होगा। साथ ही स्थानीय एवं आस-पास के ग्रामीण क्षैत्रों के पशुधन को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ निःशुल्क उपलब्ध होगा तथा पशुओं के बडे़-बड़े ऑपरेशन एवं नस्ल सुधार के कार्यक्रम भी क्रियान्वित हो सकेगें। इससे क्षेत्र के पशुपालकों को लाभ होगा एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
नाथद्वारा मन्दिर मण्डल द्वारा दी गई उक्त 4 बीघा भूमि पर बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय तथा पोलि-क्लिनिक का निर्माण राज्य सरकार द्वारा करवाया जावेगा। बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय तथा पोलि-क्लिनिक का निर्माण होने के पश्चात् सिंहाड़ स्थित वर्तमान पशु चिकित्सालय भवन एवं भूमि (जो कि नाथद्वारा मन्दिर मण्डल द्वारा पशुपालन विभाग को गिफ्ट की थी) को पुनः नाथद्वारा मन्दिर मण्डल को हस्तान्तरित की जावेगी।