राजसमंद । जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक
विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को ब्यूटीशियन की कलाओं की प्रतियोगिताऐं कराई गई । जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर 17 मई से 25 जून 2022 तक संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में सम्भागियों के मध्य अपनी कला का मूल्यांकन करने के दृष्टिकोण से कॉम्पिटिशन कराया जिसमें बालिकाओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
शिविर संचालक धर्मेंन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित शिविर में ब्यूटीशियन कक्षा में हेयर स्टाइल, फेसियल, सीटीएम ,ब्लीच, थ्रेडिंग, मेनिक्योर, पेडीक्योर आदि कलाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । पेडीक्योर में अंशुल राज सोंलकी, मेनिक्योर में भूमिका प्रजापत, थ्रेडिंग में सीमा कुमावत, फैशियल में भावना सरगरा ,हेयर स्टाइल में तारा सरगरा, ब्लीच में अनम डायर, सी.टी.एम. में शाहीना परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालिकाओं को दक्ष प्रशिक्षक हीना साहू प्रशिक्षण दे रही है।
कार्यालय सहायक रोहन लाल रेगर ने बताया कि अभिरूची प्रशिक्षण शिविर प्रातः 7.30 से 12 बजे तक संचालित किया जा रहा है जिसमें 228 बालक-बालिकायें, महिलाऐं ,स्काउट व गाइड भाग ले रहे है। शिविर में राकेश साँचीहर योग एवं प्राणायाम, दारा सिंह स्केटिग, राजेश तैंलग पेंटिंग, चन्द्रशेखर पालीवाल इग्लिंश स्पोकन, नीतू बाला शर्मा व केसर सालवी सिलाई ,नेहा कुमावत डांन्स व नृत्य, रितिका कुमावत सॉफ्ट टॉयज, वेस्ट से बेस्ट बनाना, पूनम गुजर्र मेकअप, निलोफर बानु मेहन्दी, डिम्पल देवडा व सुरेन्द्र चरनाल द्वारा कम्प्युटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।