साप्ताहिक समीक्षा बैठक
राजसमंद। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें और जरूरतमंद के प्रकरणों को शीध्रता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिये कहा ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की फलेैगशिप स्कीम के बारे में चिंरजीवी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच शु़द्व के लिये युद्व अभियान की प्रगति व वन विभाग की औषधि योजना, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद आदि विभागों की योजनाओं व कार्याे की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिये, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दियें।
इस अवसर पर बैठक में नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीएमएचओं, पीसी शर्मा, वाटर शेड एस ई, सुमन अजमेरा, राजीविका डीपीएम, शिक्षा विभाग आदि अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।