राजसमंद। खमनोर थाना क्षेत्र में कुंठवा निवासी एक महिला ने अपने बड़े पिता के लड़कों के खिलाफ पिता की मौत के बाद दो भाइयों द्वारा फर्जी स्टाम्प व दस्तावेज तैयार कर तत्कालीन सरपंच से मिली भगत कर पिता की सारी जमीन अपने नाम करवाकर हड़पने का मामला खमनोर थाने में दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी कैलाशसिंह ने बताया कि कुंठवा कड़ेचों की भागल निवासी सोहनी पिता गंगासिंह राजपूत द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता गंगासिंह की वर्ष 2010 में मृत्यु हो गई थी। उसके पिता के नाम राजस्व कुंठवा गांव में जमीन है। उसके पिता की मृत्यु के बाद उस जमीन पर उसकी मां चतरू बाई, बहिन पुष्पा, मगनी व स्वयं का हक था। लेकिन उसके बड़े पिता के लड़के बालूसिंह पुत्र भैरूसिंह व लक्ष्मणसिंह पुत्र भैरूसिंह निवासी कड़ेचों की भागल कुंठवा द्वारा फर्जी तरीके से उसके पिता की समस्त जमीन को वर्ष 2010 में फर्जी स्टाम्प व दस्तावेज पेश कर ग्राम पंचायत कुंठवा के तत्कालीन सरपंच से मिलीभगत कर अपने नाम दर्ज करवा दी। वर्ष 2019 में भी बची हुई जमीन को भी फर्जी स्टाम्प व दस्तावेज पेश कर तत्कालीन सरपंच से मिलीभगत कर समस्त जमीन अपने नाम करवा ली। 2020 में कुंठवा पटवारी से उस जमीन की नकल निकलवाई गई तो पता चला कि वो सारी जमीन बालसिंह व लक्ष्मणसिंह द्वारा बिना बहनों की सहमति से फर्जी स्टाम्प ग्राम पंचायत कुंठवा में पेश कर अपने नाम करवा ली।
प्रार्थिया ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिता के नाम की जमीन भाईयों द्वारा अपने नाम करवाने को लेकर खमनोर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने दोनो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।