नाथद्वारा/जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ जोशी अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए रविवार शाम नाथद्वारा पहुचेंगे। उप सचिव श्री कृष्ण ने जानकारी देकर बताया कि विधानसभा अध्यक्ष जयपुर से 11 सितंबर रविवार को दोपहर 1.55 पर हवाई मार्ग से रवाना होकर दोपहर 3 बजे उदयपुर पहुचेंगे व 4 बजे विश्वास संस्थान में राजसमन्द अरबन कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा मे भाग लेंगे। तत्पश्चात 6 बजे राजकीय वाहन से नाथद्वारा प्रस्थान करेंगे। 12 सितंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे नाथद्वारा से खमनोर पहुँच के महाराणा प्रताप खेल मैदान मलीदा में 10.30 बजे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद महाकुंभ में भाग लेंगे। तत्पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 13 सितंबर मंगलवार को 10.45 बजे रवाना होकर 11 बजे राजसमन्द डेयरी मोही रोड़ भवन में राजसमन्द डेयरी के दूध उत्पादकों की बैठक में भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे नाथद्वारा में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे व अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
14 सितंबर बुधवार प्रातः 10.30 बजे मोलेला के लिए रवाना होकर 11 बजे खेड़ा देवी माता मंदिर प्रांगण में खमनोर व देलवाड़ा ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों के साथ वाकपीठ में भाग लेंगे। मोलेला से 12.30 नाथद्वारा होते हुए उदयपुर से 3.50 बजे की हवाई जहाज से जयपुर प्रस्थान करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के चार दिवसीय दौरे में विशेषाधिकारी मनीष कुमार जोशी साथ रहेंगे व रात्रि विश्राम नाथद्वारा होटल उत्सव रहेगा।