नाथद्वारा में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का शिलान्यास समारोह

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी, गोस्वामी विशाल बावा,कृषि मंत्री कटारिया एवं जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री आंजना ने किया शिलान्यास

नया एवं आधुनिक नाथद्वारा हम सभी मिलकर बनायेंगे : डॉ. सीपी जोशी

नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी ने कहा कि हम सभी मिलकर क्षेत्र को और नाथद्वारा को नया आधुनिक नाथद्वारा बनायेंगे और इसे एक नये स्वरूप में लायेंगे जो आने वाले समय और तकनीक के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि यहां क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसके लिये सभी मिलकर प्रयास करके एक आधुनिक नाथद्वारा बनाने में अपनी भागीदारी को निभायें।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी आज मंगलवार को जिले के नाथद्वारा में नाथूवास में गौशाला के समीप नित्य लीलास्थ गोस्वामी तिलकायत राजीव जी महाराज की स्मृति में राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के नए भवन का शिलान्यास  समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र में निवेश बढाने , कृषि ,पशुपालन में व सहकारिता में आमदनी बढाने सहित डेयरी से लाभान्वित करने की बात कही।  साथ ही नाथद्वारा को वैष्णवों की प्रमुख धार्मिक व प्रधान पीठ होने से यहां सभी को मिलकर इसे आधुनिक शहर बनाने के लिये कहा । उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार ने किसानों , पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिये कई कल्याणकारी योजनायें चलायी है और उन्नत प्रकार से यहां खेती , उन्नत पशुनस्ल से लाभ और दूध के माध्यम से पशुपालकों की आय बढाने में मददगार होगा । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश में रहने वाले हर वर्ग को लाभ मिले इस आधार पर योजनायें और कार्यक्रम चलाये जा रहे है।


इस अवसर पर जिला प्रभारी और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सरकार विकास में कोई कमी नही आने देगी और आपके यहां के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी विकास पुरूष है जो स्वतः विकास कार्य करवाते है। इस अवसर पर गोस्वामी विशाल बावा ने भी समारोह को सम्बोधित किया और कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में इससे पहले आये हुये अतिथियों ने विधिवत् शिलान्यास किया और इसके बाद अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। चिकित्सालय निर्माण में मंदिर मंडल और पशुपालन विभाग की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा अनेक लाभांश वितरण और जानकारीयां दी गयी।
यह चिकित्सालय लगभग पांच करोड रूपये की लागत से एक साल में तैयार होगा।


इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र ओझा ने किया व स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट , जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक ,नगर परिषद सभापति राजसमंद अशोक टांक, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा , उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी ,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर , खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल ,कृषि विभाग पशुपालन विभाग ,सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिक समाजसेवी हरिसिंह राठौड , देवकीनन्दन गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण , अधिकारी और कर्मचारी और आमजन उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा बुधवार 5 जनवरी को जिले के नाथद्वारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य कार्यक्रमों व 12.30 बजे गोर्वधन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण ,व मातृत्व शिशु इकाई के भूमि पूजन समारोह में शिरकत करेंगें।