विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का किया अवलोकन
नाथद्वारा @RajsamandTimes। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को सपरिवार एक दिवसीय यात्रा पर नाथद्वारा पहुंचे , वहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के भोग की झांकी के दर्शन किये व देश में सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परंपरा अनुसार अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनका का रजाई ओढ़ाते हुए फेंटा बांध कर प्रसाद भेंट कर समाधान किया। इस दौरान मंदिर प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
पूर्व राष्ट्रपति दर्शनोपरांत विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम के दर्शन किए, इस दौरान कोविंद सपरिवार शिव प्रतिमा के अंदर भी गए और वहां उन्होंने 351 फीट से नाथद्वारा नगर के विहंगम दृश्य को निहारा साथ ही उन्होंने विश्वास स्वरूपम की प्रतिमा पर फोटो भी खिंचवाए ।
इस दौरान मिराज समूह के मंत्र राज पालीवाल ,श्वेता पालीवाल, विकास पुरोहित, प्रकाश पुरोहित ने पूर्व राष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत अभिनंदन किया। राष्ट्रपति ने विश्वास स्वरूपम् की प्रतिमा को देख कर विजिटर बुक में इस यात्रा को अविस्मरणीय बताया।