राजसमन्द । जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन एवं सहायता नीलाभ सक्सेना ने अलग-अलग आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान की है।
जारी आदेशों के अनुसार मृतक ईश्वर सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी हाम्यावास तहसील आमेट के लिए उसके पिता भवर सिंह को, मृतक अमित कुमार पुत्र रामजीत राजभर निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंडीयाना तहसील नाथद्वारा के लिए उसकी पत्नी श्रीमती शीला देवी को, मृतक विष्णु कुमार पुत्र भगवती लाल लखारा निवासी रेलमगरा के लिए उसकी पत्नी श्रीमती संगीता देवी को, मृतक उमा राम पुत्र चतराराम निवासी कलथाना पोस्ट बरदड़ा तहसील कुंभलगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती लालकी बाई को, मृतक देवीलाल पुत्र गंगाराम भील निवासी खाखरमाला बागपुरा ग्राम पंचायत भावा तहसील कुंवारिया के लिए उसकी पत्नी श्रीमती दाखु बाई को, मृतक कालूराम पुत्र छगन लाल भील निवासी सावंतपुरा तहसील रेलमगरा के लिए उसकी पत्नी श्रीमती सीताबाई को 75,000 तथा उसकी माता श्रीमती जमुना बाई को 25000 रुपए, मृतक जोरावर सिंह पुत्र राजकुमार यादव निवासी यादव मोहल्ला राजनगर के लिए उसकी माता श्रीमती गायत्री देवी को, मृतक देवीलाल मेघवाल पुत्र हेमाराम मेघवाल निवासी पावटिया तलादरी तहसील कुंभलगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती कसनी बाई को, मृतक मिठू सिंह पुत्र श्री अमर सिंह राठौड़ निवासी साकरोदा तहसील राजसमंद के लिए उसकी पत्नी श्रीमती मीरा कुंवर को, मृतक लादू सिंह पुत्र श्री पूनम सिंह रावत निवासी सुजा रूपा जी का बढ़िया लाखागुड़ा तहसील भीम के लिए उसकी पत्नी श्रीमती मंजू देवी को, मृतक महावीर सिंह पुत्र लुंब सिंह रावत निवासी पीपली का बाङिया लगेतखेड़ा तहसील भीम के लिए उसकी माता श्रीमती डाली देवी को, मृतक अमर सिंह पुत्र राजू सिंह रावत निवासी डूंगावास छापली खीमाखेड़ा तहसील भीम के लिए उसके पिता श्री राजू सिंह को, मृतक गणपत सिंह पुत्र धीरम सिंह निवासी कनवेरा पोस्ट कुंदवा तहसील देवगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती मंजू कुंवर को, मृतका श्रीमती ममता देवी पत्नी ईश्वर सिंह रावत निवासी खेड़ीखीमा तहसील भीम के लिए उसके पति ईश्वर सिंह को, मृतक गिरधारी सिंह पुत्र करम सिंह रावत निवासी नथड़ाई बाघाना तहसील भीम के लिए उसकी पत्नी श्री देवी को, मृतक बना सिंह पुत्र पन्ना सिंह निवासी लसानी तहसील देवगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती लाली देवी को, मृतक पंचम सिंह पुत्र धन्ना सिंह निवासी गोदा जी का गांव तहसील भीम के लिए उसकी पत्नी श्रीमती हेमलता कुमारी को, मृतक रणजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी मगरा का तालाब तहसील भीम के लिए उसकी पत्नी श्रीमती अनीता देवी को, मृतक प्रभु लाल पुत्र मांगीलाल निवासी ग्राम हीरा खेड़ा तहसील देवगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती सीमा कुमारी को, मृतका श्रीमती नर्मदा देवी पत्नी गोपीलाल निवासी बाधाना तहसील राजसमंद के लिए उसके पति को गोपीलाल को, मृतक कन्हैया लाल पुत्र भगवान माली निवासी वार्ड नंबर 13 मालियों का मोहल्ला तहसील देवगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती सीमा को, मृतक भंवरसिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी सिरोला ताल देवगढ़ के लिए उसकी पत्नी श्रीमती कमला देवी प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये की तथा मृतक खीम सिंह पुत्र भजे सिंह चदाणा निवासी हरिदास जी का गुड़ा ग्राम पंचायत झालो की मदार तहसील खमनोर के लिए उसके पुत्र पवन सिंह को 50 हजार तथा शंभू सिंह को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान की गई है ।
दुर्घटना में घायलों को आर्थिक सहायता
जिला कलेक्टर ने विभिन्न दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके तहत दुर्घटना में घायल मधु पत्नी भंवर सिंह राजपूत निवासी हाक्यावास तहसील आमेट को 20 हजार रुपए, घायल सुश्री पूजा भांड पुत्री भेरूलाल भांड निवासी दामोदरपुरा तहसील रेलमगरा को 10 हजार रुपए, टीकम सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी मोडाकाकर बालातो की गुआर तहसील भीम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान की गई है।