कानून व व्यवस्था को लेकर संभागीय आयुक्त भट्ट व आई जी प्रफुल्ल कुमार ने ली बैठक
राजसमंद। संभागीय आयुक्त उदयपुर, राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि आगामी समय में जिले में विभिन्न त्यौहारों और पर्व मनाये जायेंगे जिसके लिये सभी व्यवस्थाये पुख्ता हो और शांति व सौहार्द बना रहे। उन्होंने कानून व्यवस्था से सम्बन्धी सभी तथ्यों का बारीकी से अवलोकन व विश्लेषण कर पुलिस व प्रशासन को समन्वय के साथ कार्य करना है और सभी चीजों पर अपनी नजर चौकन्नी रखनी है।
भट्ट गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आने वाले समय विभिन्न व्योैहारों और पर्वाे में कानून एवं व्यवस्था के लिये एक आवश्यक बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
व्यापक व विस्तार से दिये दिशा निर्देश
इस अवसर पर उन्होंने मोहर्रम ताजिया के प्रस्तावित मार्गाे का सभी संम्बन्धित उपखंड अधिकारी व डीएसपी स विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पूर्व में ही निरीक्षण कर लेंवे व इसके साथ ही मोहर्रम पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिये मार्ग में आने वाले विघुत, टेलीफोन के तारों को व वृक्षों की लटकती टहनियों की कटिंग व आवारा पशुओं को हटाने, रोड मरम्मत मार्ग में स्थित नालियों की सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होंने सभी को बेहत्तर समन्वय के साथ चौकन्ने रहकर कार्य करने सोशल मीडीया पर नजर रखने, पहले के सालों में मोहर्रम में यदि कोई ऐसी घटना हुयी हो तो जानकारी में रखना ताकि दुबारा ऐसा ना हो इसके साथ ही मोहर्रम पर आयोजन के सम्बन्ध में सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजन, जुलूस के लिये आवश्यकतानुसार पुलिस जाब्ता नियोजन व राजस्व कर्मिेयो की ड्यूटी लगाना, उपखंड स्तर पर आसूचना तंत्र को मजबूत करना, विडीयोग्राफी की व्यवस्था, सी सी टी वी कैमरा को चालू स्थिति में रखना, ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की सख्ती से पालना, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष को कानून व व्यवस्था की स्थ्तिि से सूचित करना। डी जेे को अलाउ नही करना व जूलूूस के लिये अनुमति सभी आवश्यक स्थितियो को देखकर देने आादि के बारे में निर्देश दिये।
इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस, आई जी, उदयपुर प्रफुल्ल कुमार ने बैठक में विस्तार व बारीकी से मोैजूद अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर स्थायी रूप से बैरिकैडिंग करने, जूलूस के आयोजको के बारे में जानकारी, सोशल मीडीया पर नजर, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्रों की शंाति व्यवस्था के लिये भूमिका, सभी पक्षो से वार्ता करने, प्रशासन के साथ समन्वय, जूलूस, के पहले की और आयोजन के दिन की सभी तैयारियों, डॅयूटियों के लिये व सभी सम्बन्धित विभागों की सतर्क भूमिका, नगरीय निकाय के इंतजामों पर, व उपखंड स्तर पर भी कानून व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने सभी उपख्ंाड अधिकारियों के इंतजामों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी आयोजनो को लेकर जिले में सभी आवश्यक इंतजामों की संभागीय आयुक्त व आई जी को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि ऐसा ना समझे कि पहलेे कोई घटना ना हुई तो अब आगे नही होगी इसलिये हमे पहले से सतर्क और सावधान होकर कार्य करना है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमे छोटी छोटी बातों और किसी के व्यक्तिगत विवाद है तो उस पर भी नजर रखनी होगी ताकि कोई बडा विवाद उत्पन्न ना हो जाये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एसएल बैरवा, सभी उपखंडो के उपखंड अधिकारी व जिले के समस्त पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।