फातमा बानो को चिरंजीवी योजना से मिला नया जीवन , गंभीर दिल की बिमारी को सर्जरी से किया दुरूस्त

राजसमंद। जालोर के रंगाला गांव की रहने वाली फातमा बानो पर उसके छोटे तीन बच्चो की जिम्मेदारी और उपर से गंभीर दिल की बिमारी, घर का छोटा बड़ा काम करने में भी हांफ जाती। लेकिन हॉस्पीटल जाकर जांच करवाने में भी घबराती की कही कोई बिमारी सामने आ गई तो ईलाज के रूपयो का इंतजाम कैसे होगा। ऐसे में कई सालो सहने के बाद, जब रह – रह कर सांस फुलने लगी तो शरीर बेदम सा हो गया और नजदीकी हॉस्पीटल में जांच करवाई तो डॉक्टर ने बोला हार्ट सर्जरी करनी पड़ेगी जिसमें बड़ा खर्च लगेगा।
फातमा का शौहर कासम खां वाहन चलाता है जिससे महीने की आमदनी 4 से 5 हजार होती है इतने रूपयो से घर का खर्च ही पूरा हो पाता है। फातमा के 5 वर्ष का बच्चा इरफान, 3 वर्ष का इमरान तथा डेढ वर्ष की शायमा है और ससूर सत्तार खंा इसने बड़े परिवार की गाड़ी जैसे तैसे चल रही थी। ऐसे में फातमा की बिमारी पर लगने वाले बड़े खर्च को जुटाना बहुत ही मुश्किल था।
घर के सभी लोग मायूस हो गये की ऑपरेशन के रूपयों का जुगाड़ कैसे करेंगे, तभी ससुर सत्तार खां को जनआधार कार्ड का खयाल आया और पता लगा की कार्ड से बिमारीयों का मुफ्त में ईलाज हो रहा है।
उन्होंने परिवार के किसी सदस्य से पूर्व में परिचित कार्डियेक सर्जन डॉ सूर्य मिश्रा से संपर्क किया।    डॉ सूर्य मिश्रा ने परिवार वालो से बात के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता पता कर चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वे अभी राजसमंद के अनन्ता हॉस्पीटल में कार्यरत है और बिना किसी देरी और रूपयो की चिन्ता के मरीज को हॉस्पीटल ले आये।
अनन्ता पहुंचने पर फातमा के हृदय के जांच के दौरान वाल्व में खराबी पाई गई। चिरंजीवी योजना में पात्र होने से रजिस्ट्रेशन कर उपचार शुरू कर दिया गया। डॉ सूर्य मिश्रा ने बताया की फातमा के हार्ट की सफल सर्जरी कर वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया। फातमा के इलाज पर 1 लाख 59 हजार रूपये का खर्चा हुआ जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में बुक किया गया। फातमा अब पूरी तरह स्वस्थ है तथा अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।

ससुर सत्तार खां की आंखे बहु की बिमारी के सम्बन्ध में बात करते हुए डबडबा जाती है वो बताते है की बहु के बिना तीन छोटे बच्चो की परवरिश करना सोच भी नही सकते। वो बताते है की हम गरीबो का तो सरकार ही सहारा है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ईकबाल बुंलद रहे और वो ऐसी जनहित की योजनाये बनाते रहे।

……………………………………………………………………….

डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण ने खमनोर सैक्टर बैठक में की समीक्षा

राजसमंद।  डिप्टी सीएमएचओ डॉ हेमंत बिन्दल ने खमनोर सीएचसी पर आयोजित सैक्टर बैठक में भाग लिया तथा वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ आशा सहयोगिनियो से राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार कल्याण, मौसमी बिमारीयो की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायो, सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे़ के तहत किये जा रहे कार्यो, संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण को लेकर विस्तार से समीक्षा की।
उन्होने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मध्येनजर सीएचसी खमनोर की गई व्यवस्थाओ का भी अवलोकन किया तथा सीएचसी प्रभारी डॉ मस्त राम मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में एएनएम एवं आशा को ग्रामीण क्षैत्रो में कोविड 19 के सैम्पल बढ़ाने के लिये निर्देशित किया जिससे कोविड की वस्तुस्थिती का पता लगे तथा समय रहते ऐहतियाती उपायो का प्रबन्धन किया जा सके।