राजसमन्द। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में दिनांक 16-17 दिसम्बर 2022 को पर्यावरण, सतत विकास एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर एक अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। इस संगोष्ठी मे देश एवं विदेश से कई वैज्ञानिक, प्रोफेसर, विषय विशेषज्ञ एवं शोध विद्यार्थी भाग लेंगे। पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न शोध कार्यो के परिणामों को इस संगोष्ठी मे प्रस्तुत किया जायेगा। आनुवांशिक रोगों, कैंसर, डायबिटीज, वाहक जनित रोंगो, निःसंतानता, सतत विकास, हर्बल औषधियों, पर्यावरण रसायन आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जायेगी। सतत विकास एवं मानव स्वास्थ्य से जुडी चुनौतियों को हल करने में यह संगोष्ठी सहायक रहेगी।
आयोजन सचिव डॉ. दुर्गेश शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द, महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौडगढ एवं राजकीय विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीकर के संयुक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है।
महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों की उपस्थिति मे संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा, संरक्षक श्रीमती शकुन्तला शर्मा एवं संयोजक डॉ. दिनेश हंस द्वारा संगोष्ठी की विवरणिका का विमोचन किया गया।