बुधवार को भारत बंद के दौरान अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं बंद से रहेगी मुक्त, जिला कलक्टर ने की बंद के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील 

पुलिस द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर किए गए व्यापक इंतजाम

राजसमंद@राजसमन्द टाइम्स। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के संबंध में गत दिनों दिए गये निर्णय के संबंध में कुछ संगठनों द्वारा 21 अगस्त, बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भंवर लाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बंद को लेकर जिले में पुलिस-प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधार्थ आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो, साथ ही आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहे। जनहित में समस्त आवश्यक एवं आपताकालीन सेवाएं जैसे- चिकित्सा, पेयजल, शिक्षण संस्थाए, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पम्प, विद्युत, बैंक आदि बंद से मुक्त रहेगें।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भंवर लाल ने अपील कर कहा है कि किसी प्रकार की ऐसी गतिविधि न करें जिससे सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में जिले में पुलिस द्वारा विशेष प्रबन्ध किए गए हैं ताकि अनिवार्य सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और आमजन को असुविधा न हो।