नाथद्वारा। विश्व में सेवा कार्य के लिये अग्रणी व 209 देश में सेवा कार्य को समर्पित लॉयन्स इंटरनेशनल के 104 वर्ष पूर्ण कर 105 वें वर्ष में प्रवेेश करने पर लॉयन्स क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा द्वारा नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में 10 गुलको मीटर भेंट कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा चिकित्सालय की लेब में कार्य कर रहे सभी साथियों का नई मशीन के शुभारंभ पर श्रीनाथजी के प्रसाद द्वारा मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गोविंद सनाढय ने बताया कि चिकित्सालय में इन मशीनों की जरूरत थी और इसकी जानकारी क्लब को मिलते ही तुरन्त उपलब्ध करवाया गया है । इस दौरान पी एम ओ कैलाश भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सक बाबुलाल जाट, क्लब के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष लॉयन विजेश शिशोदिया व लॉयन कोमल पालीवाल समेत चिकित्सालय के अनिल सनाढय, लक्ष्मीनारायण, योगेश जोशी, डॉ जैन सहित लेब का स्टाफ मौजूद रहा ।
विदित रहे कि कोरोना दूसरी लहर के आरंभिक काल में डॉ बाबुलाल जाट व डॉ अनिल शाह की प्रेरणा से लॉयन सौरभ लोढ़ा व क्लब के सभी सदस्यों द्वारा एक लाख बीस हजार रुपए के सहयोग से मास्क,ग्लब्स,पीपीई किट आदि आवश्यक सामग्री भेंट की गई थी। इसी प्रकार क्लब के सदस्यों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी को प्रेरणा से हेल्प डेस्क संचालन किया गया व लॉयन मयंक बंग ने ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर, लॉयन राजकुमार वागरेचा द्वारा 15 मैट्रेस, लॉयन भूपेश भाटिया द्वारा कोरोना पोजेटिव परिवार व उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन, लॉयन दीपेश पारिख द्वारा 20 बेड मय मैट्रेस खमनोर चिकित्सालय व देलवाड़ा में 5 बेड मय मैट्रेस तथा 40 दिन तक निःशुल्क स्टाफ अप्रेल मई माह में, लॉयन विजेश शिशोदिया, लॉयन शंभु सिंह शिशोदिया, लॉयन उमंग मेहता, लॉयन सौरभ लोढ़ा व सभी सदस्यों की सेवा सहभागिता के द्वारा नाथद्वारा चिकित्सालय में सेवा कार्य किये गए व जारी है।