नाथद्वारा@RajsamandTimes। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में निर्मित प्रदेश के सबसे बड़े गौरव पथ पर मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण 23 मई को रात 8:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की मौजूदगी में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने बताया है कि धारचा में बने गौरव पथ पर महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ 14 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में किया जाएगा। करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रताप प्रतिमा का अनावरण को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रतिमा अनावरण समारोह में मेवाड़ के पूर्व राजघराने से महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख मंत्रियों के आने की पूरी संभावना है। प्रताप प्रतिमा के अनावरण पर जनसभा आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय होगा कि नगरपालिका क्षेत्र में मेवाड़ के स्वाभिमानी शासक महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग बरसों से विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही थी । इस मांग को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय पार्षद सुरेंद्र सिंह ने सकारात्मक प्रयास किये है। स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल के परिणामस्वरूप नगर में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित हो पाई है। प्रताप प्रतिमा अनावरण को लेकर प्रताप भक्तों ने विधानसभा अध्यक्ष को आभार जताया है।