विधानसभा चुनाव-2023
जिले में सीज़र की कार्रवाई संतोषजनक, टीम राजसमंद को इसके लिए बधाई : कर्मा आर बोनपो
शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए हर कार्मिक का योगदान अहम : पी रेणुका देवी
प्रशिक्षण, आचार संहिता, यातायात व्यवस्था, डाक मत पत्र, वेबकास्टिंग सहित सभी बिंदुओं पर की चर्चा
राजसमंद। जिले में शांतिपूर्ण एवं सफल निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर्स आईएएस कर्मा आर बोनपो और आईपीएस पी रेणुका देवी ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट में सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक लेकर समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हर एक तैयारी की समीक्षा
राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर आईएएस कर्मा आर बोनपो और जिला पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस पी रेणुका देवी ने हर प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी से बात की। उन्होंने यातयात व्यवस्था, मतदान, मतगणना, मतदान दलों के प्रशिक्षण, रवानगी और वापसी, स्टोर, एमसीएमसी कमेटी, मीडिया मॉनिटरिंग, विज्ञापन अधिप्रमाणन, यातायात एवं वाहनों की व्यवस्था, साइबर सिक्युरिटी, स्वीप, ईवीएम के भंडारण, सुरक्षा एवं उपलब्धता पर चर्चा की।
इसके अलावा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों की जांच और निस्तारण, सी विजिल एप पर शिकायतों के निस्तारण, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, डाक मत पत्र, कम्यूनिकेशन आदि को लेकर विस्तार से निर्देशित किया। इसके अलावा चुनाव निर्देशिका, रूट चार्ट, नियंत्रण कक्ष, सांख्यिकी संबंधी कार्यों पर भी मंथन हुआ। सभी कार्यों को पूर्ण कर्मठता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कम मतदान वाले क्षेत्रों पर निरंतर फोकस करें, मतदान बढ़ाएं : पी रेणुका देवी
जिला पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस पी रेणुका देवी ने कम मतदान वाले क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों को व्यापक तौर पर संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदाता जागरूकता गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए सफल निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। स्वीप प्रभारी जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने जिलेभर में संचालित स्वीप गतिविधियों से ऑब्जर्वर को अवगत कराया।
कार्मिकों का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण, छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लेना जरूरी : कर्मा आर बोनपो
ऑब्जर्वर कर्मा आर बोनपो ने जिले में सीज़र की कार्रवाई से संतुष्टि जाहीर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कार्मिकों के प्रशिक्षण को पूर्ण गंभीरता और प्राथमिकता से लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा उतने ही अच्छे से चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, प्रशिक्षण के दौरान हर बारीकी पर ध्यान दें। उन्होंने स्वीप गतिविधियों में ईवीएम अवेयरनेस पर भी फोकस करने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को लेकर भी जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर से चर्चा की। अंत में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से टीम वर्क करते हुए सफल चुनाव सम्पन्न कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक का समापन करते हुए आश्वस्त किया कि जिले में चुनाव को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाएगी।