शि़क्षा मंत्री बी.डी कल्ला ने नाथद्वारा में ली शिक्षा अधिकारियों की बैठक
नाथद्वारा। शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो कि बच्चों को संस्कारों के साथ नैतिक शिक्षा भी प्राप्त हो उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिले जिसके लिये अंग्रेजी भाषा में इंग्लिश स्कूल खोले जा रहे है ताकि हमारे प्रदेश के बच्चे जीवन में किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहे। कल्ला ने सोमवार को नाथद्वारा नगर पालिका में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को यह बात कही ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ऐसा माहौल हो कि वे विद्यालय में आनंद व खुशी के साथ आये, उन्हें वहां आने में किसी प्रकार का बोझ नहीं लगे और वे स्कूल आने से जी ना चुरायेे इस प्रकार का वातारवरण हो कि वे खुद स्कूल आये । उन्होंने प्रवेशोत्सव के बारे में व विशेष रूप से 5 से 11 साल के जो ड्राप आउट हो गये है उन्हें पुनः विद्यालय से जोडने आदि के बारे में विस्तार से निर्देश दिये। उन्होंनेक शिक्षा विभाग के कार्याे योजनाओं और प्रगति की जानकारी ली और जहां कमी है उसे दूर कर और प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजसमन्द जिले को शि़क्षा के क्षेत्र में और आगे ले जायेे ।
इस अवसर पर मंत्री कल्ला का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत भी किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष, मनीष राठी, उपाध्यक्ष, श्यामलाल गुर्जर, इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, डी ईओ सुषमा भाणावत, एडीओ शिव कुमार व्यास, रिजवान, ब्लाक शिक्षा के अधिकारी रूपेश पालीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने सपरिवार किए श्रीनाथजी के दर्शन
नाथद्वारा के एक दिवसीय प्रवास पर आए प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने सोमवार को श्रीनाथजी मंदिर में राजभोग की झांकी के सपरिवार दर्शन कर श्रीजी का आशीर्वाद लिया । शिक्षा मंत्री कल्ला रविवार देर रात सपरिवार नाथद्वारा पहुँचे थे और रात्रि विश्राम स्थानीय न्यू कॉटेज में किया । सोमवार को उन्होंने श्रीनाथजी के मंगला व राजभोग झांकी के दर्शन किए, जहां मंदिर परंपरानुसार उनका उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर समाधान किया गया।इससे पूर्व उन्होंने जर्जर हो चुके स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण किया व विभाग के अधिकारियों को उसकी मरम्मत करवाने या नया भवन बनाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए । कल्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग में एक लाख नौकरियां देने जा रहा है, मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 हजार पदों, 46500 शिक्षकों के , 6000 शारीरिक शिक्षक ओर 10000 इंग्लिश मीडियम के शिक्षक व लेक्चरर पर भर्ती की घोषणा की है। वहीं अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रि प्रायमरी पाठ्यक्रम पर ध्यान दिया जाएगा, नया बेहतर सिलेबस लाया जाएगा ताकी सरकारी विद्यालयों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों के समान शिक्षा प्राप्त कर सकें। संविदाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक रीट की भर्ती प्रक्रिया पूरी नही हो जाती तब तक सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी ।
मंत्री कल्ला के नाथद्वारा आगमन पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष शयम लाल गुर्जर, पार्षद दिनेश एम जोशी, बादल दवे, गोपेश बागोरा, आदि ने स्वागत किया।