रेलमगरा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित
राजसमन्द 26 फरवरी/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अधिकारी अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करें तथा ग्रामीण विकास के सुनहरे मंजर को दर्शाएं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी मंगलवार को रेलमगरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचगणों को संबोधित कर रहे थे। उन्हांंेने कहा कि पुराने जो भी कार्य लम्बित पड़े हो उन्हें पूरे करे। पुराने कामों में से 75 प्रतिशत कार्य पूरे होने के बाद ही नये कार्यों को योजना में सम्मिलित करें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी, तहसीलदार सुन्दरलाल बंबोरा, रेलमगरा पंचायत समिति प्रधान प्रभुलाल भील, उप प्रधान सुरेश चन्द्र जाट सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
मनरेगा का प्रभावी क्रियान्वयन करें
बैठक में डॉ. जोशी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करें। पात्र लोगों को मनरेगा योजना से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान करें तथा उनके माध्यम से ग्रामीण विकास के कायोर्ं को समय पर संपादित करें। उन्होंने कहा कि एक्ट के तहत 15 दिवस के अन्दर-अन्दर मनरेगा के भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें।
स्थानीय को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर दें
बैठक में डॉ. जोशी ने दरीबा माईन्स के हिन्दुस्तान जिंक के उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि रेलमगरा में एक प्रशिक्षण केन्द्र खोलें जहां पर दरीबा माईन्स में वांछितानुसार तकनीकी क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि यहां के स्थानीय युवा फर्म में जरूरतानुसार तकनीकी कार्य में दक्ष होकर रोजगार प्राप्त कर सकें और माईन्स को भी बाहर से तकनीकीकर्मियों को रोजगार देने की जरूरत न रहे।
राजस्व गांव के आसपास की ढ़ाणियों में भी पहुंचाएं बाघेरी का पानी
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने बाघेरी नाका से संचालित पेयजल परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत के मुख्य राजस्व गांव के अलावा उसके आसपास की भागलों-ढाणियों में भी पेयजल वितरण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने सड़क निर्माण मेें आ रही दिक्कतों को नियमानुसार जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में खण्डेल से फतहनगर तक बन रहे नेशनल हाईवे के कार्य को शीघ्र पूरा करने के अलावा, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, जलस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली, कृषि, खनिज, शिक्षा, सिंचाई, पशुपालन, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, रसद आदि विभाग से संबंधित चल रहे कार्यों पर विस्तार से समीक्षा की गई तथा बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश प्रदान किए गए।