कोलकाता में हुई महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना पर की सख्त कार्रवाई की मांग
निजी चिकित्सालयों में शनिवार को बंद रखेंगे चिकित्सकीय सेवाएं
राजसमंद@राजसमन्द टाइम्स। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर शुक्रवार को आईएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
आईएमए राजसमंद के अध्यक्ष डॉ. अनमोल पगारिया ने बताया कि ज्ञापन सौंप पर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई और चिकित्सकीय सेवाएं बंद रखने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 8 अगस्त को रात्रि के समय डयूटी कर रही एक महिला रेजिडेन्ट डॉक्टर के साथ दुराचार एवं उसके बाद उसकी नृशंस हत्या की घटना हुई जो कि अत्यंत पीड़ादायक व हृदयविदारक है। इसके विरोध स्वरूप मृतका को त्वरित न्याय, परिवार को उचित मुआवजा, सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें मृत्यु दण्ड देने की कार्यवाही करने की मांग को लेकर सम्पूर्ण देश के चिकित्सा संस्थानों में विरोध प्रदर्शन जारी था।
उन्होंने बताया कि बुधवार 14 अगस्त रात को आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोलकता परिसर में शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे रेजिडेन्ट व छात्रों पर अपराधिक तत्वों की भीड़ ने हमला किया व उनके धरना स्थल को तहस नहस कर दिया जो कि निहायत ती कायराना व शर्मनाक हरकत थी जिसकी हम कड़ी निंदा करते है। यह हमला पश्चिमी बंगाल की सरकार की कानून व्यवस्था की लचरता व असंवेदनशीलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। ज्ञापन में कहा कि सभी डॉक्टर हमले के बाद अपने शान्तिपूर्ण आन्दोलन को और तीव्र करते हुए देशभर के रेजिडेन्ट चिकित्सक संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है जिसका राजसमंद के चिकित्सक पूर्ण समर्थन करते है व उनके साथ खड़े है।
उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल ऐसोशिएशन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठन के निर्देशानुसार निजी चिकित्सालयों में शनिवार प्रातः 6 बजे से रविवार प्रातः 6 बजे तक सरकारी एवं निजी चिकित्सकीय सेवाओं को बंद रखा जाएगा।