राजसमंद । जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आज सोमवार को कोरोना महामारी के मध्यनजर दरीबा में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल ने उपस्थित अधिकारियों को डी ए वी में बन रहे 350 ऑक्सीजन बैड के अस्पताल जिसमें हिन्दुस्थान जिंक से ढाई किमी लम्बी लाईन से ऑक्सीजन लायी जायेगी उसे शीघ्र प्रारभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान दरीबा में प्लांट का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये।
विकास अधिकारी रेलमगरा ने बताया कि इसकी प्रभावी मानिटरिंग के लिये नोडल अधिकारी मंदिर मंडल के जितेन्द्र ओझा के साथ 24 घंटे प्रभावी मानिटरिंग के लिये तीन पारियों कार्मिको को नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र ओझा, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल , विकास अधिकारी रेलमगरा विश्नोई , दरीबा के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
ऑक्सीजन प्लांट दरीबा के प्रभावी मानिटरिंग लिये सीईओ ओझा को बनाया नोडल अधिकारी
राजसमंद । इन्सीडेन्टर कमांडर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुये मरीजों को ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध कराने के उदेश्य से ऑक्सीजन प्लांट को उपलब्घ संसाधनों के आधार पर संचालन के लिये आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 में प्रदत्त शक्तियों के तहत दरीबा में लगने वाली सभी ऑक्सीजन प्लांट की प्रभावी मानिटरींग के लिये नाथद्वारा मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र ओझा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।