राजसमन्द । जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आज रविवार को मुख्यालय के राजकीय बालकृष्ण मैदान में ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पोसवाल ने प्रातः 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई गयी। इसके पश्चात् राजस्थान पुलिस व होमगार्ड के प्लाटून की सलामी ली व निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।साथ ही जिले की 53 विभिन्न क्षेत्रें में उत्ष्ट कार्यो के लिए समानित किया गया।
कार्यक्रम में इसके राष्ट्रगान हुआ व मुख्य अतिथि ने प्रस्थान किया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने उनके निवास और कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए 53 को किया सम्मानित
जिले के विभिन्न उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 विभूतियों को जिला कलक्टर , जिला प्रमुख , जिला पुलिस अधीक्षक , सुधीर चौधरी, नगर परिषद सभापति , अशोक टांक ने इस अवसर पर पुरूस्कार दिये गये । जिनमे पर्यावरण के क्षेतर्् में देवथड़ी निवासी नारायणलाल कुमावत, कृषि उपनिदेशक भूपेंद्र सिंह राठौड़, कृषि पर्यवेक्षक पंकज कुमार पलिया, कोरोनाकाल में सेवाएं देने वाले मयंक जोशी, देवेंद्र कुमार पुरोहित, वैक्सीनेशन में कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, डॉ सतीश सिंगल, डॉ एच.सी. सोनी, फूलचंद रेगर, जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान, जेके जी.एम. अनिल मिश्रा, खिलाड़ी हर्षराज सिंह, साहित्यकार कुसुम अग्रवाल, डाफ फरजाना छीपा, शारीरिक शिक्षक हीरालाल कुमावत, अध्यापक मोतीलाल कुमावत, अक्षय पातर्् के राहुल झा, एसीबी कैलाश चंद्र जैन, डॉ अनुराग शर्मा, जिला डाटामैनेजर मोहित शौरी, सफाईकर्मी रितेश, आनंदीलाल भील, विजय, सचिन, बीडीयो भुवनेश्वर सिंह चौहान, जलदाय के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार धनावत, समाजसेवी भूपेश भाटिया, जगदीश चंद्र कुमावत, छात्र ईनायरा लोदी, ब्लाक समन्वयक, दलपत सिंह, जमादार मांगीलाल सालवी, एईएन देवेंद्र कुमार, एईएन ओमप्रकाश खारोल, राजसमंद टाइम्स संपादक कमल किशोर पालीवाल,पत्रकार दिनेश श्रोत्रिय व मनीष पुरोहित, डॉ बाबूलाल जाट, डॉ राहुल, मेल नर्स इंद्रजीत, सफाईकर्मी सोनू, राजू, एसपी आफिस के वरिष्ठ सहायक हीरालाल, कुलदीप कुमार, भूअभिलेख निरीक्षक भरत कुमार पालीवाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक नानालाल सालवी, विश्वास संस्थान उदयपुर, मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा जितेंद्र ओझा, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम बिश्नोई, एसडीएम मनसुखराम डामोर, दानदाता विमल वागरेचा सहित स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन सोमटिया का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में इसके बाद राष्ट्रगान हुआ व मुख्य अतिथि ने प्रस्थान किया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने उनके निवास और कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
स्वाधीनता दिवस समारोह कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी, सजगता और सतर्कता के साथ मनाया गया।इस अवसर पर जिला प्रमुख रत्नी देवी जाट , नगर परिषद सभापति , अशोक टांक , जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बैरवा व मंदिर मंडल के सी ई ओ , जितेन्द्र ओझा सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया कर्मी उपस्थित थे। मंच का संचालन दिनेश श्रीमाली व चावली चौधरी ने किया।
जनसम्पर्क कार्यालय मे किया गया झंडा रोहण
जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया ने प्रातः झंडारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।