बारिश में सतर्क रहें, बहते नदी-नालों और जलाशयों से दूर रहें, अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें -कलक्टर
राजसमंद@RajsamandTimes। जिले में वर्षा ऋतु के मध्यनजर जलाशयों और नदी-नालों में पानी की निरंतर आवक हो रही है। एक ओर जहां बारिश से क्षेत्र के लोगों को सुकून मिला है तो वहीं जलाशयों में लोगों के डूबने और जान गँवाने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर आमजन से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा है कि बहते नदी नालों के पास न जाएं, बहते पानी को वाहन पर या पैदल क्रॉस न करने एवं विशेष तौर पर बच्चों को जलाशयों से दूर रखने की अपील की है। कलक्टर ने आमजन से अपील कर कहा है कि अतिवृष्टि के दौरान जहां तक संभव हो अनावश्यक बाहर न निकलें। उन्होंने गत दिनों राजसमंद में हुई दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए आमजन से सुरक्षित रहने और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की है।
इसके अलावा कलक्टर ने आकाशीय बिजली चमकने के दौरान भी विशेष सावधानी बरतते हुए किसी भी वृक्ष या बिजली के खंभे के पास शरण नहीं लेने, मवेशी चराने या खेत में किसी कार्य से अनावश्यक न घूमने तथा घर में ही सुरक्षित रहने की भी अपील की है। कलक्टर ने सभी अधिकारियों को वर्षाऋतु के मध्यनजर अलर्ट रहने और कोई भी दुर्घटना होने पर त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं।