ओपीडी और आईपीडी के मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक
राजसमंद । जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल जिले में निरंतर राजकीय कार्यालयों और चिकित्सालयों का निरीक्षण कर आमजन तक राजकीय सेवाओं की उत्तम पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं।
सोमवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर जिला कलक्टर ने केलवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यहां ओपीडी और आईपीडी में आए मरीजों से बात करके अस्पताल के उपचार और व्यवस्थाओं पर विस्तृत फीडबैक लिया। साथ ही चिकित्सकों से बात कर यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, स्टाफ की स्थिति आदि को लेकर पूछा। साथ ही यहां दवाइयों की उपलब्धता, निशुल्क दवा काउंटर पर दवा वितरण की स्थिति, अस्पताल में उपलब्ध जांचों की स्थिति, प्रसूताओं को दी जा रही सुविधाएं आदि को लेकर चिकित्सकों से बात की। अस्पताल की साफ-सफाई पर जिला कलेक्टर ने संतुष्टि जाहिर कर इसे बरकरार रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को निर्देशित कर कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को निरंतर उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहें। इसके बाद जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी फंड से यहां निर्माणाधीन राजकीय आवासों का भी निरीक्षण किया और काम की गुणवत्ता देख दिशा निर्देश दिए। अंत में जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करते रहे एवं मरीजों को किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना न करना पड़े।