कई कार्मिक मिले अनुपस्थित, कलक्टर के आने की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे कार्यालय
राजसमंद । जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल लगभग हर दिन सुबह किसी न किसी राजकीय कार्यालय का औचक निरीक्षण कर आमजन तक सरकारी सेवाओं की उत्तम पहुँच सुनिश्चित कर रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सोमवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
जब देरी से आने वाले कर्मचारियों को सूचना मिली कि जिला कलक्टर औचक निरीक्षण पर नगर परिषद आ गए हैं, तब वे तुरंत कार्यालय पहुंचे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद कार्यालय ने सभी प्रभागों और शाखाओं का निरीक्षण कर दैनिक कामकाज की स्थिति देखी। उन्होंने लंबित पत्रावलियों को त्वरित प्रभाव से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों से बात कर लंबित विकास कार्यों और स्वायत्त शासन विभाग की योजनाओं की प्रगति को लेकर भी पूछा।
परिसर का अवलोकन कर उन्होंने शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई की स्थिति आदि को देखा। जिला कलक्टर ने कार्मिकों को समय पर कार्यालय आने और सभी योजनाओं में अधिकाधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अपने कार्य समय में अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाएं।