धाकड को दिल्ली में मिला इंडियन अचीवर्स एवार्ड, नीतिन गडकरी ने दिया एवार्ड

मुबंई। मुबंई के युवा कारोबारी व मंगल फिनकॉर्प ली. कंपनी के संस्थापक मेघराज धाकड जैन को नई दिल्ली संसद भवन परिसर मे स्थित विज्ञान भवन मे आयोजित, समारोह में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने इंडियन अचीवर्स एवार्ड देकर सम्मानित किया।
धाकड को यह सम्मान उनकी कंपनी मंगल फिनकॉर्प ली. द्वारा भारत के
ग्रामीण क्षेत्रों में बेंकिग सुविधाओं की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए दिया गया है। समारोह में मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेघराज जैन जैसे व्यक्तियों द्वारा, भारत के ग्रामीण विकास में योगदान देकर भारत की जीडीपी को आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। यह मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है! कार्यक्रम के पश्चात गडकरी ने मेघराज धाकड़ के साथ विभिन्न विषयों पर लंबे समय तक चर्चा की।


धाकड़ ने इस एवार्ड को अपनी पूरी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि कोई भी उपलब्धि एक व्यक्ति की नहीं होता, इसके पीछे पूरी टीम का हाथ ओर साथ होता है। यह सम्मान मेरी कंपनी के तमाम प्रतिनिधियों को समर्पित करता हूं, जिनकी हार्ड वर्किंग की बदौलत कंपनी को आज यह सम्मान प्राप्त हुआ है!

धाकड़ ने कहा कि उनका शुरू से ही लक्ष्य भारत का ग्रामीण क्षेत्र रहा है! मंगल फिनकॉर्प कंपनी अपने विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं/ उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में बैंकिंग सेक्टर का दायरा बहुत विशाल होने वाला है! इसी को मद्देनजर रखते हुए हमारी कंपनी काम कर रही हैं! इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र प्रशासनिक क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों की मोजुदगी रही।
यह जानकारी हर्ष बयानी ने दी।