खमनोर ( कमल मानव )। राजसमंद के सायों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास गांव में छत गिरने से हुए हादसे में मृतक के परिजनों को शिशोदा के मुल निवासी व मुंबई के प्रवासी कारोबारी मेघराज धाकड़ द्वारा नकद आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के भगवती धाकड़ ने बताया कि शनिवार को मुंबई से शिशोदा पहुंचे मेघराज धाकड़ ने हादसे में मारे गए,
शान्तिलाल नारुजी गमेती के परिजनों को नगद 5 लाख रुपए प्रदान कर मानवीय सहायता प्रदान की।
इस अवसर अन्य मृतक कालूलाल वैणा की पुत्री को नर्सिंग कोर्स के लिए संपूर्ण फीस व अलग से प्रतिमाह ₹10 हजार की आर्थिक राशि प्रदान करने की घोषणा की गई । विदित है कि गत 29 जुलाई रात को चिकलवास हादसे में भगवतीलाल मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, कालूलाल मेघवाल व शांतिलाल मेघवाल की मौत हो गई थी।
पीड़ित परिवारों के लिए मैं हर दम तैयार – मेघराज धाकड
मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मेघराज धाकड़ दोपहर चिकलवास गांव पहुंचे, और मृतकों के परिजनों के घर पहुंच ढांढस बंधाया। धाकड़ ने कहा कि यह मानवीय आपदा हम सभी के लिए एक दुखद घटना है और ऐसे समय में हम सभी को आगे बढ़कर इन परिवारों की सहायता करनी है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक मृत्यु एवं कई ग्रामवासियों के घायल होने का समाचार अत्यन्त दुःखद एवम् स्तब्ध करने वाला है। मेरी संवेदनाये घटना से प्रभावित सभी के साथ है एवं प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।