राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें इसके बारे में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में बुनकर ने राजनीतिक दलों को आचार संहिता के विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए और कहा कि लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से नियम अनुसार संपादित किया जाए।
सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता की एक बुकलेट प्रदान की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, आदर्श आचार संहिता के सह प्रभारी शिवकुमार व्यास उपस्थित रहे।
बैठक में उम्मीदवारों के खर्च की जानकारी दी गई। साथ ही प्रचार सामग्री सही स्थान पर लगाने एवं बिना स्वीकृति के नहीं लगाने के निर्देश दिए गए।