डाक मतपत्रों से मतदान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग को लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को बैठक ली। बैठक में डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी नाथद्वारा मंदिर मंडल सीईओ महिपाल कुमार, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, जीएम डीआईसी भानुप्रताप सिंह, डीटीओ कल्पना शर्मा, एसई जलदाय विभाग शैतान सिंह, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, नगर परिषद एक्सईएन तरुण बाहेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में एडीएम बुनकर ने सभी विभागों को डाक मत पत्र से मतदान हेतु कार्मिकों की सूचना शीघ्र से शीघ्र निर्धारित फॉर्मेट में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं की सूचना भी शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
प्रकोष्ठ प्रभारी महिपाल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है। कई विभागों के कार्मिक अनिवार्य ड्यूटी पर लगे हुए हैं और वे मतदान के दिन अपने निवास स्थान पर जाकर मत नहीं दे सके। ऐसे मतदाताओं की सूचना आवश्यक रूप से भिजवाएं जिससे वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।