नाथद्वारा/खमनोर। सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उपजे विवाद में मंगलवार को दिनदहाड़े उदयपुर में हुई कन्हैया लाल साहू की नृशंस हत्या के विरोध में अन्य जगहों सहित खमनोर तहसील मुख्यालय व नाथद्वारा उपखंड मुख्यालय पर बुधवार 29 जून को बाजार बंद रहे एवं घटना के विरोध में सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए।
खमनोर में बुधवार सुबह हिंदू संगठनों एवं व्यापारियों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को देते हुए हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई। बुधवार सुबह से ही खमनोर के बाजार बंद रहे व घटना के विरोध में स्थानीय संगठन व आसपास के युवाओं ने बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय तक रैली के रूप में जाकर तहसीलदार सुरेश मेहता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने नाथद्वारा से पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित,थानाधिकारी डॉ नवल किशोर महिया सहित पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। बंद शांतिपूर्ण तरीके से रहा।
नाथद्वारा। उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हुई नृशंस हत्या एवं इस अमानवीय हत्याकांड करने वाले आंतकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी नाथद्वारा को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि हत्यारों को फांसी की सज़ा दी जाए व कन्हैया लाल के परिवार जन को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से रैली के रूप में तहसील पहुंच ज्ञापन प्रदर्शन किया।
इस दौरान खमनोर उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, नाथद्वारा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा,विधानसभा सेवादल अध्यक्ष संदीप झा,पार्षद विश्वास प्रजापत,पार्षद शीतल पालीवाल,पार्षद रोहित कुमावत,पार्षद प्रकाश लोहार,राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सनाढय,योगेश जोशी,बहादुर सिंह कितावत,हिम्मत सिंह,गोविंद सिंह,लक्ष्यराज सिंह राजपूत, सूरज प्रजापत,शक्ति सिंह चौहान, केसर सिंह चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।