खमनोर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनोर के हालात प्रशासन द्वारा चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों के भरोसे छोड़ना क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन सकता है।
धरातल पर पाया गया कि यहां पर 11 चिकित्सकों की नियुक्ति है जिसमें से वर्तमान में सिर्फ तीन चिकित्सक कार्यरत हैं । शेष आठ चिकित्सकों में से कुछ उच्च अध्ययन के लिए मेडिकल कॉलेज तो कुछ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अन्यत्र सेवाएं दे रहे है।
बता दे कि यहाँ ओपीडी के अलावा इमरजेंसी और कोविड वार्ड होने के बावजूद सिर्फ तीन चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है। चिकित्सकों की अनुपस्थिति में यहां के हालात चुनौतीपूर्ण है। वर्तमान में खमनोर में करीब 88 कोविड-19 पॉजिटिव एवं आसपास क्षेत्र में 195 कोविड पॉजिटिव सहित कुल 283 पॉजीटिव मरीज है। ऑक्सिजन पर तीन मरीज कोविड से जंग लड़ रहे है जिसमें दो की हालत गंभीर है।
प्रशासन से जागरूक जनता की अपील है कि अन्यत्र स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों को पुनः खमनोर में लगा कर तेजी से फैल रहे संक्रमण से राहत दिलाई जाए।खमनोर प्रधान भेरुलाल वीरवाल द्वारा पत्र लिख कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी व जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर को स्थिति से अवगत कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि खमनोर तहसील क्षेत्र में तहसीलदार सोहन लाल शर्मा एवं थानाधिकारी कैलाश सिंह द्वारा निरंतर नजर रखते हुए प्रशासन की सतर्क भूमिका निभाई जा रही है।
खमनोर में पंचायत द्वारा आसपास सेनिटाइजर करवाया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिमांशु सोनी व लक्ष्मण लोहार द्वारा आज बुधवार को जनता को जागरुक कर होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है ।