राजसमंद/खमनोर। राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में सेमा ग्राम पंचायत की चोखावतों की भागल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सुरेश पिता हीरालाल गायरी के रूप में हुई है। मृतक सोमवार को अपनी माताजी के साथ खेतों पर गेहूं की फसल के लिए पिलाई करने गया था। युवक ने जल्दी ही घर आने का कहा जिस पर मां घर चली गई थी। देर रात ज्यादा समय गुजरने पर भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसे आसपास व खेतों में काफी खोजा तो उसका कोई भी पता नहीं लगा। ज्यादा रात हो जाने से परिजन घर को लौट आए। मंगलवार सुबह युवक का शव खेत के पास एक नीम के पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह घटना कि सूचना पर खमनोर थाना अधिकारी मय जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे व शव को उतारना चाहा तो सूरत रह रहे भाई ने उसके लौटने तक शव उतारने से मना कर दिया, जिससे मंगलवार शाम तक शव पेड़ पर ही लटका रहा । भाई के पहुंचने पर पुलिस से कार्यवाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय में रखवाया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक के भाई किशन गायरी ने बताया कि वह सूरत में काम करता है व कल ही उसकी माताजी व भाई से राजीखुशी बातचीत हुई थी एवं सब कुछ सामान्य लगा था । मृतक ने आत्महत्या की या किसी ने मार के पेड़ पर लटका दिया, इसकी निष्पक्ष जांच को लेकर मृतक के भाई ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इसी प्रकार की कई घटनाएं क्षेत्र में घटित हो चुकी हैं।