केलवा। समीपवर्ती बामन टुकड़ा ग्राम पंचायत के आरवाड़ा गांव स्थित एक बाड़े में लगी आग से वहां बंधे सात मवेशियों की बुरी तरह झुलसनेे से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आरवाड़ा में पप्पूलाल कुमावत के बाड़े में मंगलवार अपरान्ह करीब 3 बजे किसी कारण से आग लग गई। इसके कारण बाड़े में बंधी 4 गायें व 3 बछड़ों की झुलसने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही बाड़े में रखा करीब 5 ट्रॉली चारा व 4 ट्रॉली कुट्टी, 20 क्विंटल लकडिय़ां भी जल गई। बाड़े में यह सभी सामान पास-पास एक ही जगह रखा होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर केलवा थानाधिकारी लालसिंह राठौड़ व डिप्टी नरपत सिंह राठौड़, समाजसेवी दिनेश बडाला मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने तत्काल आग पर काबू के प्रयास शुरू किए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बाद में सूचना पर राजसमंद नगर परिषद से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसके कार्मिकों ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सुरेशचंद्र सरगरा, पूरणपुरी गोस्वामी, मदनलाल, सुंदरलाल ने मौके पर पहुंचकर करीब 4 टैंकर पानी छिड़ककर आग पर काबू पाया। इस दौरान सरपंच लहरीलाल दवे, पटवारी शांतिलाल कुमावत, पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश डामोर एवं समाजसेवी जगदीश पालीवाल आदि भी मौजूद थे।