राजसमंद। जिले में कोरोनावायरस की दूसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो रही है और इससे पॉजिटिव रोगियों की संख्या में शुक्रवार का आंकड़ा एक बार फिर शतक के पार मिला। शुक्रवार को एक साथ 116 पॉजिटिव आए। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूची में लगातार तीसे दिन शतक का आंकड़ा पार करते हुए पुन: एक साथ 116 कोविड़ पॉजिटिव आए हैं। जिनमें से सर्वाधिक रोगियों का आंकड़ा राजसमंद, नाथद्वारा एवं रेलमगरा ब्लॉक में देखा जा रहा है। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में चिंताजनक इजाफा हो रहा है। जबकि सरकार द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण करवाया जा रहा है। बुधवार एवं गुरुवार को सैंकड़ा पार संक्रमितों के बाद के तीसरे दिन बाद भी जिले से 116 रोगी सामने आए है। बुधवार 108 एवं गुरुवार को 109 रोगी सामने आने के आद शुक्रवार को भी 116 कोरोना पोजिटिव सामने आने से चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन सकते में आ गया है।
शुक्रवार को प्राप्त ताजा रिपोर्ट में 116 रोगियों में सर्वाधिक 33 पोजिटिव राजसमंद एवं 38 पोजिटव रेलमगरा ब्लॉक के है। वहीं नाथद्वारा में 18, आमेट ब्लॉक में 11, भीम ब्लॉक के 9 एवं सबसे कम 7 पोजिटिव देवगढ़ ब्लॉक से सामने आए है। दूसरे लहर में जिले में अब तक 5 हजार 996 कोरोना रोगी सामने आ चुके है। इनमें वर्तमान में 777 एक्टिव केस है जबकि 5 हजार 161 रोगी ठीक हो चुके है।
खाद्यान्न व्यापार मंडल अध्यक्ष ने लगवाया टीका
जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने शुक्रवार को कमला नेहरू चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। सोनी ने जिले के सभी व्यापारियों से वैक्सीनेशन का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना का प्रभाव अधिक है। ऐसे में वैक्सीन का टीका का टीका लगवाने के साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक है।
जांच एवं आईसोलेशन के लिये अनंता अस्पताल अधिग्रहित
जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर कोविड-19 के रोकथाम के लिए संक्रमित व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच एवं आईसोलेशन के लिए अनन्ता इंस्टीट्युट ऑफ मेडीकल साईस एण्ड रिसर्च सेंटर कालीवास तहसील नाथद्वारा को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है।
कोरोना टीकाकरण शिविर शनिवार को
पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के द्वारकाधीश मंदिर में शनिवार को राजसमंद स्थापना दिवस के उपलक्ष में तृतीय पीठ राजकुमार गोस्वामी वेदांत बावा की प्रेरणा से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार प्रात: 9 द्वारकाधीश मंदिर के गोवर्धन चौक में स्थित मंडप हॉल में उकोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएग। जहां पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा पाएंगे।