राजसमंद। जिले में मंगलवार का दिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दृष्टि से अमंगल सूचना लेकर आया। जिले में आज मिले 410 नए संक्रमित अब तक के सर्वाधिक केस में दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही आज दो संक्रमितों की मौत भी हो गई। आज मिले संक्रमितों में सबसे अधिक 97 रोगी जिला मुख्यालय के शहर राजसमंद में मिले हैं, जो प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ाने वाले हैं। पहले जनअनुशासन पखवाड़ा और अब रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा चल रहा है, जिसका मंगलवार को दूसरा दिन था। इसके तहत सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार तमाम तरह की सख्ती के बावजूद जहंा जिले में कोविड-19 के मामले कम होने की बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं, जिला मुख्यालय राजसमंद पर तो संक्रमण एक तरह से बेकाबू हो चला है, जहां हर दूसरे या तीसरे दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा सैंकड़ा पार या उसके करीब ही रहता है। जिले में गत सप्ताह भी मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक 601 नए रोगी मिले थे तो इस मंगलवार को एक बार फिर 410 नए संक्रमित मिले हैं, जो एक साथ मिले रोगियों की बड़ी संख्या के मामले दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही जिले में आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। चिकित्सा विभाग के अनुसार रेलमगरा निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति और कुंवारिया क्षेत्र निवासी एक 58 वर्षीय महिला की संक्रमण के चलते मौत हो गई। ये दोनों ही रोगी आरके जिला चिकित्सालय में भर्ती होकर उपचाररत थे।
राजसमंद ब्लॉक में में मिले 97 मामले
जिले में मंगलवार को मिले रोगियों में सर्वाधिक 97 मामले अकेले जिला मुख्यालय के हैं, जहां संक्रमण अब एक तरह से बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे नंबर पर भी राजसमंद उपखंड ही रहा है, जहां आज 84 नए कोविड -19 पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह 55 रोगियों के साथ रेलमगरा ब्लॉक तीसरे नंबर पर रहा है। वहीं, खमनोर ब्लॉक में 39, आमेट में 34, भीम में 33, देवगढ़ में 29 एवं केलवाड़ा उपखंड क्षेत्र मेें 27 तथा नाथद्वारा शहर मेें 12 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इधर, कोविड -19 की काफी घातक होती जा रही दूसरी लहर में चिकित्सा विभाग ने अब तक जिले के कुल 149980 संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेेकर जांच करवाई है। इनमें से 12183 कुल संक्रमित अब तक पाए गए हैं, जिनमें से मंगलवार तक 3283 एक्टिव मामले हैं, जबकि 8828 रोगी ठीक भी हो चुके हैं।
कुंवारिया में दो दर्जन से अधिक कोरोना पोजेटिव
कुंवारिया कस्बे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को ग्राम पंचायत द्वारा दो दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव परिवारों के घरों में सेनेटराइज किया गया। सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि मंगलवार को दिनभर युवाओं ने जिस परिवार में कोरोना पोजेटिव से नेगेटिव हुए है उस परिवार के आसपास क्षेत्रों में सेनेटराइज किया गया हैं। सेनेटाइज में प्रदीप दाधीच व मुरली वैष्णव ने सहयोग दिया।
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति
मंगलवार को मिले कुए नए संक्रमित – 410
शहरी क्षेत्र राजसमंद – 97
राजसमंद ब्लॉक – 84
रेलमगरा ब्लॉक – 55
खमनोर ब्लॉक – 39
आमेट ब्लॉक – 34
भीम ब्लॅाक – 33
देवगढ़ ब्लॉक – 29
केलवाड़ा ब्लॉक – 27
नाथद्वारा शहर – 12
जिले आज संक्रमितों की मौत – 2
दूसरी लहर में जिले की अब तक स्थिति
कुल संक्रमित – 12183
एक्टिव केस – 3283
ठीक हुए रोगी – 8828
कुल सैंपलिंग – 149980