राजसमन्द। प्रदेश की कांग्रेस सरकार में तो सिर्फ कुर्सी कुर्सी का खेल खेला जा रहा है और इस खेल खेल में कांग्रेस सरकार का समय भी पूरा होने आया लेकिन कुर्सी के खेल का अभी तक परिणाम नही आया और मुझे लगता है बाकी बचा समय भी इस कुर्सी के खेल में ही निकल जायेगा , इस कुर्सी के खेल में सबसे अधिक प्रदेश की जनता को नुकसान हुआ है। जनता की कोई सुध बुध लेने वाला कोई नही बचा है सभी कांग्रेस के नेता व मंत्री अपनी अपनी कुर्सी पकड़ कर बैठे हुए है लेकिन जनता का कोई काम नही कर पा रहे है । आज प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उनको मालूम चल गया कि हम ठगा चुके है। इसका कारण भी यही है कि जब चुनाव हुए तो बड़े बड़े वादे किए गए लेकिन आज तक उन वादों का कुछ नही हुआ है आज प्रदेश में युवा,किसान महिला वर्ग सभी परेशान है और सबसे ज्यादा तो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी कोई ध्यान देने वाला नही है उनको पता है कि हमने थोड़ा सा उधर ध्यान दिया तो मेरी कुर्सी कोई दूसरा लेकर चला जायेगा इन सभी के खेल में आज प्रदेश की जनता लाचार नजर आ रही है लेकिन जनता ने अब ठान लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावो में कॉंग्रेस का सूपड़ा साफ़ करना ही है इसका आगाज विजय संकल्प के साथ भीम विधानसभा से ही करना है आज मुझे पता है कि भीम देवगढ़ विधानसभा की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो रही है चारो तरफ से लूटखसोट हो रही है लेकिन सुनने वाला कोई नही है।
जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने भाजपा द्वारा आयोजित भीम विधानसभा के मियाला में भीम देवगढ़ विधानसभा दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कही । भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजसमन्द विधानसभा की चारो सीटे भाजपा की जीत के साथ विधानसभा में राजसमन्द का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजेंगे यह जनता ने अभी से मन बना किया है आज राजसमन्द का प्रत्येक कार्यकर्ता इन चुनावों की तैयारी में लग चुका है विधानसभा चुनावों के बाद भी लोकसभा के चुनावों में भी राजसमन्द की सीट भी भाजपा की जीत के साथ केंद्र में प्रतिनिधित्व के लिए भेजने के लिए राजसमन्द की जनता तैयार बैठी हुई है ।
पूर्व विधायक हरि सिंह रावत ने कहा कि भीम देवगढ विधानसभा के सभी बूथों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को अपने अपने कार्य क्षेत्र में लगे रहना है और हम सभी का यही कार्य है कि अपना अपना बूथ विजय करना ही मुख्य लक्ष्य है अगर हमने अपना अपना बूथ मजबूती के साथ जीत गए तो भीम विधानसभा के साथ जिले की चारो विधानसभा जितकरके प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे । इस अवसर पर कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जॉइन की व कॉंग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेष्वरी, जिलाध्यक्ष अजमेर देवी शंकर भूतड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा,पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी,भीम प्रधान बिरम सिंह पूर्व प्रधान नरेंद्र कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत,भीम विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष ,महामंत्री ,बूथ अध्यक्ष ,जवाजा प्रधान गणपत सिंह, रावत राजपूत महासभा प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह घाटा, जिला उपाध्यक्ष लाल चंद मुणोत, भाजपा नेता फतेह सिंह रावत,मोती सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह रावत, कालादेह सरपंच बलवीर सिंह रावत, युवा नेता प्रवीण सिंह ,रणजीत सिंह ,प्रवक्ता महावीर मेवाड़ा ,महेंद्र सिंह,मदन सिंह , सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।