राजसमंद । देश में नफरत का माहौल समाप्त कर आपसी सद्भाव के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से कन्याकुमारीसे कश्मीर तक राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसम्बर को मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा में राजसमंद जिले से प्रभावी सहभागिता को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ द्वारा बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 4 दिसम्बर को राजस्थान प्रदेष में झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी जिसके बाद यह यात्रा कोटा,बूंदी,सवाईमाधोपुर,दौसा व अलवर होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी। दिनांक 5 दिसम्बर सोमवार सांयकाल को झालावाड़ एवं कोटा के बीच यात्रा का विश्राम केम्प होगा,उसी दौरान राजसमंद जिले से लगभग दो हजार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे ।राजसमंद जिले के कार्यकर्ता 5 दिसम्बर सोमवार को यात्रा में सम्मिलित होकर 6 दिसम्बर प्रातः यात्रा के दौरान नियमित होने वाली प्रातःकालीन प्रार्थना एवं राष्ट्रगान में सहभागी होंगे जिसके उपरांत यात्रा प्रातः 7 बजे आगामी गंतव्य के लिये रवाना होगी।
जिलाध्यक्ष राठौड़ ने बताया की यात्रा में राजसमंद जिले की प्रत्येक विधानसभा से 500 कार्यकर्ताओं से सहभागिता होकर जिले से लगभग दो हजार से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे जिनके रहने,सोने एवं भोजन की व्यवस्था विश्राम केम्प में होगी ।
प्रभावी सहभागिता को लेकर बैठक आयोजित कर सौंंपी गई जिम्मेदारी यात्रा में कार्यकर्ताओं की प्रभावी सहभागिता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़,पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शांतिलाल कोठारी,ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल,यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुकेश भार्गव,राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक,रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह,जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहिर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं,जिसके साथ ही कार्यकर्ता उत्साह के साथ तैयारियों में जूटे हुए हैं ।