कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

नाथद्वारा।भाजपा की केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत , बिना तथ्यों के निराधार और मनगढ़ंत आरोप में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर तलब किया है , साथ ही अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेसजन द्वारा बस स्टैंड पुल के नीचे नरेंद्र मोदी का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया।
ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत बिना तथ्यों के निराधार और मनगढ़ंत आरोप में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर तलब किया है साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था किंतु इनके हितों में खिलवाड़ करते हुए, सेना में 4 वर्ष के सेवाकाल हेतु अग्निवीर की भर्तियों की नई योजना लागू की है जो कि भारतीय सेना के गौरव, अनुशासन एवं गरिमा के विपरीत है अग्निवीर योजना देश के युवाओं एवं भविष्य का धोखा है कांग्रेस पार्टी युवाओं के संघर्ष के साथ खड़ी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सुबह 11 बजे कांग्रेसजन बस स्टैंड पुल के नीचे नरेंद्र मोदी का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया।


इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा,पार्षद सुरेश छापरवाल,सेवादल विधानसभा अध्यक्ष संदीप झा,किसान नेता युवराज सिंह चौधरी, पार्षद शीतल पालीवाल,पार्षद विश्वाश प्रजापत,पार्षद रोहित कुमावत,संदीप सनाढय,सूर्यप्रकाश छापरवाल,कालू कुंजड़ा,अरशद भाई,आरिफ कुरेशी,भाविन मेहता,मोहन मीणा, बहादुर सिंह कितावत,शंकर मेघवाल,जितेंद्र माली,सुरेश माली,लोकेश राठौड़, शक्ति सिंह चौहान,केसर,चौधरी,भीम तरवाड़ी,योगेश जोशी,दिलीप,गोविंद,कन्हैया लाल सालवी,रमेश गहलोत,चतर लाल गमेती,किशन मीणा, भवर लाल खटीक आदि उपस्थित थे।