राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपुचनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने सोमवार को क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों का दौरान कर अपने लिए वोट मांगे। बोहरा ने कहा कि इस उपुचनाव में कांग्रेस को वोट दे, जीत के बाद मै हमेशा हर वर्ग जाति के लिए दिन रात खड़ा रहूंगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने दौरे के दौरान सामने आई समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
तनसुख बोहरा के जनसंपर्क के दौरान तेजपुरा, बडारडा सहित कई गांव में केलों से तोल कर स्वागत किया।कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्कराजसमंद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में सहकारिता मंत्री उदयलांल आंजना, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने क्षेत्र के जूणदा, लापस्या, जीतावास, जवासिया, कुंडिया, खड़बमनिया, काबरा सहित दो दर्जन पंचायतों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को मत समर्थन की अपील की।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर एवं आमजन की सुनवाई करती है विकास के वादे नही काम में विश्वास करती है। एक मौका कांग्रेस को देना चाहिए जिससे गहलोत सरकार से जुड़ कर हर तबके को लाभ मिल सके।
सहकारिता मंत्री उदयलांल अंजना ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से किसानों के लिए राजसमंद झील में पानी, बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी इंडस्ट्री जैसी अनेको योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस विकास का दूसरा नाम है। क्षेत्र में पिछले 18 सालों से विकास का कोई बड़ा काम नही हुआ है जिससे जिला अन्य जिलों से पिछड़ गया है । इस ढाई साल के मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने पर क्षेत्र में विकास नजर आएगा। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, भेरूलाल खटीक, उपप्रधान कमलेश चौधरी, गणपतसिंह आदि ने बैठक को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मत एवं समर्थन की अपील की।